सूर्योदय का बेहतरीन नजारा देंगी ये 4 जगहें, बनाए घूमने का प्लान

पूरे दिन में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य को आसानी से देखा जा सकता हैं जो कि खूबसूरत दृश्य पैदा करता हैं। सूर्योदय के दृश्यों को देखने के लिए तो लोग सुबह की सैर पर निकल जाते हैं। लेकिन इसी के साथ ही कोई जगह ऐसी हो जो पहाड़ियों और प्रकृति के नजारों से भरी हो तो वहां का सूर्योदय का दृश्य बेहद मनोहर होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां मन प्रसन्न कर देने वाला सूर्योदय देखा जा सकता है।

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग में स्थित टाइगर हिल एक ऐसी जगह है, जहां से सूर्योदय बहुत अच्छा दिखाई देता है। अधिकांश लोग जब दार्जलिंग घूमने जाते हैं तो वे अपने दिन की शुरुआत टाइगर हिल पर एकदम ऊंचाई पर जाकर उगते हुए सूरज को देखकर करते हैं। सूर्योदय देखने के शौकीन लोगों के लिए यह एक अद्भुत अनुभव रहता है क्योंकि कहा जाता है कि जिस तरह का नजारा इस पहाड़ी से दिखाई देता है, वैसा नजारा कहीं और से बिल्कुल दिखाई नहीं देता।

जोधपुर

सूर्योदय के दिवाने जब भी जोधपुर जाते हैं तो वे सबसे पहले मेहरानगढ़ किले पर जाना पसंद करते हैं। मेहरानगढ़ किले की ऊंचाई से जिस प्रकार का सूर्योदय दिखाई देता है, उसके बाद सारी नींद उड़ जाती है और दुनिया बहुत खूबसूरत लगने लगती है। राओ जोधा पार्क एवं जसवंत थाड़ा से भी सूर्योदय बहुत सुंदर दिखाई देता है। नीले शहर में इस तरह आसमान रूपी कैनवास पर रंगों की कलाकारी देखना एक बहुत ही खूबसूरत अनुभव होता है।

कन्याकुमारी

कन्याकुमारी की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है। कन्याकुमारी अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है। ऐसे में यहां से सूर्योदय देखने पर अलग ही अनुभव प्राप्त होता है। परावर्तन के कारण सुबह- सुबह आसमान पर जिस तरह के रंग सूर्य के आस-पास लालिमा बनकर उभरते हैं, वे वाकई अलौकिक होते हैं। सूर्योदय को देखते हुए ऐसा महसूस होने लगता है, क्यों न समय को यहीं रोक दिया जाए।

बनारस

बहुत सारे लोग मोक्ष और आध्यात्मिक शांति की तलाश में बनारस जाते हैं। बनारसे का सूर्योदय आपको खुद से मिलवाने का काम करता है। यहां का सूर्योदय बहुत शक्तिशाली दिखाई पड़ता है जो कि सुबह- सुबह ही आपको सकारातमक ऊर्जा से भर देता है, उसके बाद आप पूरा दिन आराम से बनारस घूम सकते हैं। सूर्योदय देखने का ऐसा अनुभव देश के किसी अन्य शहर में नहीं मिलता है।