देश की इन 4 जगहों पर करवाएं प्री वेडिंग शूट, यादगार बनेंगे लम्हे

शादियों का सीजन शुरू हो चुका हैं और आने वाले दिनों में कई जोड़े शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आजकल देखा जाता हैं कि लोग शादी तो धूमधाम से करते ही हैं लेकिन इसी के साथ ही प्री वेडिंग शूट भी करवाना पसंद करते हैं और इसके लिए ऐसी जगहों का चुनाव करते हैं जो आपके इन पलों को यादगार बना दें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे प्री वेडिंग शूट के लिए बहुत पसंद किया जा रहा हैं और यहां के नजारे आपकी तस्वीरों को और खूबसूरत बनाने का काम करेंगी। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

केरल

जब भी हमारे मन में घूमने का ख्याल आता है या फिर हम घूमने का प्लान करते हैं, तो हम एक बार केरल की बात जरूर करते हैं। यहां प्रकृति के कई ऐसे नजारे हैं, जो हर किसी को अपनी ओर खींचते हैं। इसलिए ये जगह भी प्री वेडिंग शूट के लिए बिल्कुल सही मानी जाती है। केरल में बीच, शानदार होटल, शूटिंग स्थल, हरियाली समेत कई ऐसी चीजें मिल सकती हैं जो आपके प्री वेडिंग शूट में चार चांद लगा सकती हैं।

अंडमान निकोबार

अंडमान निकोबार काफी अच्छी जगह है। यहां लोग घूमने और हनीमून के लिए काफी जाते हैं। हर साल ही यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इसके अलावा ये जगह प्री वेडिंग शूट के लिए भी बिल्कुल सही है। यहां का सूर्यास्त सबसे अहम होता है, इसलिए लोग कोशिश करते हैं कि वो अपना प्री वेडिंग शूट इसी समय करवाएं, ताकि तस्वीरें काफी अच्छी आ सके। इसलिए अगर आप भी प्री वेडिंग शूट का प्लान कर रहे हैं, तो आप अंडमान निकोबार जा सकते हैं।

पंजाब

पंजाब को लोग खेती के लिए काफी जानते हैं, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि ये जगह प्री वेडिंग शूट करने के लिए भी एकदम सही है। यहां कई ऐसी जगह हैं, जहां पर आप ये शूट करवा सकते हैं। खेतों की हरियाली से लेकर प्रकृति की कई अनोखी छटा यहां आपको देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा यहां कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं। इसलिए लोग दूर-दराज से यहां प्री वेडिंग शूट करवाने पहुंचते हैं, और आप भी पंजाब जाकर अपने इस शूट को शानदार बना सकते हैं।

राजस्थान

राजस्थान जैसी जगह पर लोग सिर्फ डेस्टिनेशन वेडिंग ही नहीं बल्कि, प्री वेडिंग शूट के लिए भी जाते हैं। यहां चाहे रेगिस्तान में फोटो शूट करवाएं या फिर किसी अच्छी जगह पर। हर जगह आपकी तस्वीरों को एक अलग टच मिलेगा। यहां प्री वेडिंग शूट के लिए सबसे ज्यादा राजकुमार ढोला और राजकुमारी मरू की थीम को इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा आप यहां ऊंटों की सवारी का आनंद लेते हुए भी फोटो शूट करवा सकते हैं।