कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद से ही सभी अपने परिवार के साथ घूमने जाना पसंद कर रहे हैं। सभी ऐसी जगहों का चुनाव कर रहे हैं जहां परिवार संग अच्छा समय बिताया जा सके। काफी समय से घर में बैठे-बैठे लोगों के मन में घूमने की लालस बढ़ गई है और अगर आप भी भारत के अंदर ही घूमने जाना चाहते हैं तो कोरोना की गाईडलाइंस को फोलो करते हुए आराम से घूमने का मजा ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो परिवार के साथ घूमने जाने के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगी।
ऋषिकेशपरिवार के साथ घूमने जाने के लिए ऋषिकेश बहुत ही खूबसूरत जगह है। अगर आप दिल्ली या फिर इसके आसपास घूमने जाने चाहते हैं तो आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए। यक़ीनन इस जगह को बच्चे भी खूब पसंद करेंगे। दिल्ली से केवल 230 किलोमीटर दूर ऋषिकेश वीकेंड में घूमने के लिए भी बेस्ट स्थान माना जाता है।
जयपुरबच्चों के साथ घूमने के लिए जयपुर एक बेहतरीन जगह है। अगर आप दिल्ली और हरियाणा में रहते हैं तो कम दूरी पर मौजूद यह जगह परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट है। यहां आप हवा महल, आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस जैसी कई बेहतरीन जगह घूमने के लिए जा सकते हैं।
मुन्नारअगर आप परिवार के साथ दक्षिण भारत में किसी बेहतरीन जगह जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप मुन्नार जा सकते हैं। हर तरफ हरियाली और समुद्री तट को यक़ीनन परिवार के अन्य सदस्य भी खूब पसंद करेंगे। यहां आप बर्ड वॉचिंग के साथ-साथ बोटिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। सेवनमलाई, पल्लीवसल और फोटो पॉइंट जैसे कुछ लोकप्रिय चाय बागान भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
उदयपुरपरिवार के साथ झीलों की नगरी यानि उदयपुर भी घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। मध्कालीन फोर्ट के अलावा आप यहां बोटिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां आप बड़ा महल, नेहरू गार्डन, भारतीय लोक कला म्यूजियम और अंबराई घाट जैसी जगहों पर परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
महाबलेश्वरअगर आप महाराष्ट्र में किसी बेहतरीन स्थान पर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप महाबलेश्वर जा सकते हैं। सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। वीकेंड में दूर-दूर से लोग परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने के लिए भी आते हैं।
ऊटीवादियों की रानी यानि ऊटी भी परिवार के साथ घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। रोज गार्डन के अलावा कलहट्टी झरना और सुई रॉक व्यू-पॉइंट घूमने के साथ-साथ टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं। टॉय ट्रेन की सवारी बच्चे खूब पसंद करेंगे।
मसूरीपरिवार के साथ उत्तराखंड में घूमने के लिए मसूरी भी एक बेहतरीन जगह है। क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से फेमस यहां आप केम्प्टी फॉल्स और लाल टिब्बा जैसी बेहतरीन जगह भी घूमने के लिए जा सकते हैं। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में रहते हैं तो आप वीकेंड में भी यहां घूमने के लिए जा सकते हैं।
ओडिशाबीचेज, बायोस्फेयर रिजर्व्स, मंदिर और म्यूजियम जैसी बेहतरीन जगहों पर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको ओडिशा ज़रूर पहुंचना चाहिए। यहां आप चांदीपुर और बालेश्वर समुद्र तट पर घूमने के साथ-साथ पवित्र स्थान पुरी भी घूमने के लिए जा सकते हैं।