गर्मियों के दिनों में जहां लोग घर से बाहर निकलने से कतराते हैं, उन्हीं दिनों में शादियों का बेस्ट सीजन भी रहता हैं जिसमें कई कपल शादी के बंधन में बंधते हैं। शादी के बाद कपल सबसे पहले हनीमून ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं और इसके लिए शादी से पहले ही प्लानिंग और बुकिंग कर ली जाती हैं। इसमें सबसे मुश्किल काम होता हैं जगह के चुनाव का। खासकर जिन कपल्स की शादी गर्मी के मौसम होती है, उन्हें हनीमून डेस्टिनेशन चुनने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान आपको ऐसी जगह चाहिए होती हैं जो चिलचिलाती धूप से दूर हो और वहां की खूबसूरती और वातावरण दोनों पार्टनर को करीब लाने का काम करें। यदि आप भी शादी के इस पवित्र रिश्ते में बंधने वाले है और गर्मियों में हनीमून के लिए जगह की तलाश में हैं, तो आइये हम दूर करते हैं आपकी दुविधा।
दार्जिलिंगदार्जिलिंग भारत के नॉर्थ-ईस्ट हिस्से में स्थित है, जहां की हसीन वादियों में हनीमून मनाना वाकई एक खूबसूरत और रोमांटिक अनुभव होगा। गर्मियों के मौसम में यह जगह काफी खूबसूरत लगती है और यहां का मौसम भी काफी सुहावना होता है। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां आप रोमांटिक टाइम गुजार सकते हैं और साथ में एडवेंचर एक्टिविटी में भी हिस्सा ले सकते हैं। यहां का टाइगर हिल, हिमालयन रेलवे, रॉक गार्डन, संदकफू ट्रेक और बतासिया लूप जैसी जगहों को आप साथ में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
केरलकेरल में बीच के साथ हिल स्टेशन भी हैं, जहां कपल्स भरपूर एंजॉय कर सकते हैं। गर्मियों में हनीमून के लिए केरल एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ मुन्नार की हरी-भरी पहाड़ियां, चाय-कॉफी के बागान के साथ एलेप्पी और कुमाराकॉम के बैकवॉटर्स का भी मजा ले सकते हैं। यहां स्थित कोवलम बीच पर अपने साथी के संग बांहों में बाहें डालकर घूम सकते हैं। यहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही कई ऐसी एक्टिविटीज हैं, जिनका लुत्फ आप अपने पार्टनर के साथ उठा सकते हैं।
अंडमान-निकोबार
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह को भारत में हनीमून कपल्स का स्वर्ग कहा जाता है। गर्मी के मौसम में अंडमान आपके लिए परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है। इसकी वजह है यहां का परफेक्ट मौसम, भीड़भाड़ से दूर समुद्र का शांत किनारा, खूबसूरत बीच और रिजॉर्ट, वॉटर स्पोर्ट्स के ढेरों ऑप्शन्स और टेस्टी फूड। इससे ज्यादा और क्या चाहिए। यहां आप हैवलॉक आइलैंड, एलिफेंटा बीच, नील आइलैंड, सेलुलर जेल जैसी जगहों का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही यहां आप स्कूबा डाइविंग, स्नोरकेलिंग के अलावा बीच पर पार्टनर के साथ पैदल घूम सकते हैं और बैठकर शाम को आप यहां के खूबसूरत सनसेट का अदभुत नजारा देख सकते हैं।
लेह-लद्दाखलेह-लद्दाख गर्मियों के महीनो में हनीमून के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह है जहां आप अपने साथी के साथ हनीमून पर जा सकते हैं। ऊंची बर्फ से ढकी चोटियां, ग्लेशियरों के विशाल खंड, खूबसूरत नजारे और ठंडे रेगिस्तान लेह लद्दाख के प्रमुख अट्रेक्शन है जों समर्स में हजारों मैरिड कपल्स को हनीमून पर यहाँ आने के लिए अट्रेक्ट करते है। आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर यहाँ आयेंगें तो यकीन माने लेह लद्दाख का ठंडा ठंडा मौसम, खूबसूरत वादियाँ, बर्फ़बारी, एडवेंचर एक्टिविटीज और खूबसूरत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देगे जिन्हें आप कभी भुला नही पायेगें।
लक्षद्वीपलक्षद्वीप यानी चारों तरफ नीला समुंदर और अनंत तक फैला आकाश। न्यू कपल्स के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं। अगर आपको समुद्र का किनारा पसंद है तो आपको हनीमून के लिए इस जगह पर जरूर आना चाहिए। यहां आकर आप रात में समुंदर के किनारे तारों के नीचे समय गुजार सकते हैं और दिन के वक्त तरह तरह के वॉटर गेम्स का हिस्सा भी बन सकते हैं।
गुलमर्गधरती का स्वर्ग कहा जाने वाला जम्मू कश्मीर में स्थित गुलमर्ग भारत का सबसे सुंदर हिस्सा है, जो प्रकृति की खूबसूरती से भरा हुआ है। यहां के बर्फीले पहाड़, फूलों से भरी वादियां और शानदार डल झील के नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। प्रकृति की सुदंरता का मजा लेने के साथ ही आप यहां अपने साथी के साथ स्कीइंग, डल झील के सैर, गोल्फ, ट्रेकिंग और गोंडोला में केबल कार की सवारी का भी आंनद ले सकते हैं। स्वर्ग जैसी इस जगह को अपने पार्टनर के साथ देखना बेहद रोमांचक होगा। गर्मियों में यह जगह आपको सुकून के साथ काफी यादगार पल भी देगा। आप भी हनीमून पर अपने पार्टनर के साथ यहां घूमने का प्लान बनाएं।
मनालीपिछले कई दशकों से हिमाचल प्रदेश का शहर मनाली बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक बना हुआ है। धौलाधार और पीर पंजल की पर्वत श्रृंखला और धड़कनें बढ़ा देने वाली अडवेंचर ऐक्टिविटीज़ की वजह से मनाली न सिर्फ हनीमून पर आए लोगों के लिए बल्कि हर तरह के टूरिस्ट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां रोहतांग पास, सोलन घाटी, ओल्ड मनाली, कुल्लू में रिवर राफ्टिंग और भृगु लेक जैसी जगहें घूम सकते हैं।
मेघालय मेघालय गर्मियों के मौसम में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सुखद मौसम, झरनों, घास के मैदानों और अन्य पर्यटकों स्थलों के लिए जाना जाता है। यदि आप भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गर्मियों में हनीमून के लिए बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया सर्च कर रहें हैं तो मेघालय आपके लिए परफेक्ट जगह है। मेघालय की खूबसूरती को शब्दों में बयाँ करना बेहद मुश्किल है इसीलिए यदि आप इसकी सुन्दरता से रूबरू होने चाहते है तो अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप पर एक बार यहाँ जरूर आयें।