गर्मियों में घूमने के लिए कर सकते है इन हिल स्टेशन का चुनाव, देखने को मिलेंगी साफ-सुथरी जगह

गर्मी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है और सभी ठंडक की तलाश में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। भीषण गर्मी से बचने के लिए अक्सर हम किसी ठंडी जगह की तलाश करते हैं। हम जब भी गर्मियों मैं घूमने का प्लान बनाते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम है स्टेशन का आता है। वैसे तो देश में कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं लेकिन पिछले कुछ समय में इन जगहों पर स्वच्छता की कमी देखी गई है। लेकिन इस बीच देश के कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां पर कम भीड़ के साथ ही आपको बेहद साफ-सुथरी जगहें देखने को मिलेंगी। हम आपको इन्हीं हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की सुंदरता और सफाई सभी को आकर्षित करती हैं और आप यहां खुलकर अपनी फैमिली, पार्टनर या दोस्तों के साथ पहुंच सकते हैं। आइये जानते हैं इन हिल स्टेशन के बारे में...

तवांग ​

अरुणाचल प्रदेश का तवांग हिल स्टेशन 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बता दें कि यह एक ऑफबीट प्लेस है। यहां पर आपको कई सुंदर मठ मिलेंगे। जहां पर आप सुकून पाने के लिए कुछ देर जा सकते हैं। यहां पर तवांग छठे दलाई लामा, त्सांगयांग ग्यात्सो का जन्म हुआ था। इस पहाड़ी जगह को दावांग के नाम से भी जानते हैं। यह हिल स्टेशन प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिकता को अपने आप में समेटे हुए है। यहां पर आपको गजब की साफ-सफाई देखने को मिलेगी।

पौरा

उत्‍तराखंड के दशर्नीय स्‍थलों में से एक है नैनीताल का पौरा गांव। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर यह गांव समुद्रतल से 6600 फीट ऊंचाई पर स्थित है। चूंकि यह एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है, इसलिए यह गांव चमकता रहता है। कई लोग नहीं जानते लेकिन पौरा गांव को उत्तराखंड का फलों का कटोरा कहते हैं। यहां आलूबुखारा, सेव और आड़ू काफी मात्रा में पाए जाते हैं। आप इस गांव के सुंदर और रोमांचकारी ट्रेक का अनुभव ले सकते हैं। यहां कोई बाजार नहीं है, लेकिन आप यहां से हर्बल फेस पैक, मसाले, कम कीमत पर खरीद के ले जा सकते हैं।

कुन्नुर

तमिलनाडु राज्य का शहर कुन्‍नूर ऊटी से 18 किमी और कोयंबटूर से 71 किमी की दूरी पर स्थित है। ये समुद्र तल से लगभग 6000 फीट की ऊंचाई पर है। कुन्नुर की सैर पर अगर निकलना चाहते हैं तो डॉल्फिन डोज जरूर जाएं। इसका आकार डॉल्फिन की तरह और ये कोहरे से ढ़का रहता है हमेशा। और यह बहुत ऊंचाई पर स्थित है जिसकी वजह से यह पर्यटको में बहुत लोकप्रिय है। कैथरीन वॉटर फॉल भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां पर लोग ज्यादातर पिकनिक मानने आते हैं। ये व़ॉटर फॉल घने जंगलों से घिरा हुआ है। इसके अलावा कुन्नुर में कई वॉटर फॉल हैं जिसका आनंद उठा सकते हैं।

हाफलांग

असम में हाफलांग, गुवाहाटी से 310 किमी दूर स्थित है। यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरत पहाड़ियों, स्वच्छ और शांत वातावरण और घाटियों के लिए जाना जाता है। प्रकृति प्रेमियों के बीच हाफलांग काफी लोकप्रिय है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 680 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और छुट्टियाँ मानाने के लिए आदर्श है। यहां आप हाफलांग झील बोटिंग कर सकते हैं और माईबोंग के खंडहरों की यात्रा कर सकते हैं। यहाँ ऑर्किड गार्डन, बोरेल रेंज या जटिंगा काफी प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं।

इडुक्की

प्राकृतिक रूप से सुंदर क्षेत्रों में केरल का इडुक्की बेहद खूबसूरत जगह है। यह स्थान र तरफ से ऊंचे-ऊंचे पेड़ों से घिरा हुआ है। यहां आने के बाद ऐसा लगता है जैसे आप प्रकृति की गोद में हैं। पहाड़ पर मौजूद 650 फुट लंबा 550 फुट ऊंचा धनुषाकार बांध इडुक्की कुर्वन कुर्ती के नाम से जाना जाता है। यहां का बांध और हरी-भरी प्रकृति का मिश्रण आपके दिल को बेहद सुकून पहुंचाने का काम करेगा। यहां पर आप पशु अभयारण्य, चाय के बागान और पहाड़ों पर ट्रेकिंग आदि कर सकते हैं।

डीडीहाट

अनछुई खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए उत्तराखंड के इस हिल स्‍टेशन को काफी पसंद किया जाता है। बहुत कम लोगों को इसके बारे में जानते हैं, इसलिए यहां न तो ज्‍यादा भीड रहती है और न ही ज्‍यादा गंदगी। घने जंगल, ऊंचे पहाड़ घास के मैदान, नदी और ग्लेशियर से घिरा यह हिल स्‍टेशन वीकेंड में घूमने के लिए किसी जन्‍नत से कम नहीं है। यहां आप अस्‍कोट सेंचुरी का टूर करने के अलावा हाइकिंग ओर कैंपिंग का मजा भी ले सकते हैं।

कन्नौर

आप कन्नौर भी जा सकते हैं छुट्टियां मनाने। यह भी सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में शामिल है। यह शहर ऊंटी से केवल 19 किलो मीटर की दूरी पर है। यहां पर चाय के बगान, स्मारक, प्राचीन मंदिर, पिकनिक स्पॉट जैसे दर्शनीय स्थल देखने को मिलेंगे। यहीं पर आप नीलगीरी पहाड़ी, कैथरीन वाटर फॉल के नजारों का आनंद उठा सकते हैं। यहां पर मौसम हमेशा सर्द रहता है।

कौसानी

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां से हिमालय की चोटियां बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। चीड़ के पेड़ों के जंगल और खूबसूरत वादियों से घिरा यह हिल स्टेशन आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। कौसानी में सर्दियों के महीनों में बर्फबारी होती है, जिसका मज़ा उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और स्वच्छ वातावरण आपका मन मोह लेंगे।

ऊटी

मिलनाडु के सबसे खास और खूबसूरत हिल स्टेशनों में ऊटी का नाम शामिल है। इस जगह को स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि दक्षिण भारत में गर्मियों के महीनों के दौरान यह हिल स्टेशन एकदम परफेक्ट है। यहां पर आप फूलों के बगीचों के अलावा नीलगिरि की पहाड़ियां और आकर्षक चॉकलेट म्यूजियम आदि देख सकते हैं।

लोहाघाट

उत्तराखंड का असली हीरा अगर किसी को कहा जाए, तो वो है लोहाघाट। इस मौसम में पहाड़ों पर जाने के लिए यह बहुत साफ और सुंदर जगह है। राफ्टिंग और एडवेंचर स्‍पोटर्स के शौकीनों के लिए तो यह परफेक्‍ट डेस्टिनेशन है। गर्मी के मौसम में लोहाघाट का नजारा देखने लायक होता है। इस मौसम में यह जगह बुरांस के फूलों से भरी रहती है। लोहाघाट के पास पंचेश्‍वर, बाणासुर का किला, मायावती आश्रम घूमने वाली अच्‍छी जगह हैं।