हर कोई चाहता है कि अपने मैरिज के पलों को यादगार बनाया जाए और इसके लिए ऐसी लोकेशन का चुनाव किया जाए जो अपनेआप में ख़ूबसूरती रखती हो। इसलिए लोग आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग की और रूख कर रहे हैं, लेकिन इसमें खर्चा ज्यादा होता हैं। ऐसे में कम बजट वाले डेस्टिनेशन वेडिंग की नहीं सोचते। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसी लोकेशन लेकर आए हैं जहां आप कम बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग की इच्छा को पूरी कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन कम बजट की डेस्टिनेशन वेडिंग के इन बेहतरीन प्लेस के बारे में।
* मांडू ,मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश में बसे मांडू के धार जिले में कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस है, जहां आप अपनी डेस्टिनेशन वैडिंग प्लान कर सकते है। यहां कई ऐतिहासिक जगहें हैं, जहां कई शानदार किले और पहाड़ मौजूद है। इनके बैकड्रॉप में आप शानदार शादी ऱख सकते है।
* जिम कॉर्बेट नेशनल पार्कअगर आप प्रकृति से ज्यादा इम्प्रैस रहते है तो उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क सबसे बढ़िया लोकेशन है। यहां कई कैंप्स हैं जहां का लुत्फ आपके मेहमान उठा सकते हैं।
* अलेप्पीआप अपनी डेस्टिनेश वैडिंग के लिए केरल का रुख भी कर सकते हैं। वैसे तो केरल में कई खूबसूरत प्लेस है लेकिन डेस्टिनेशन वैडिंग के लिए अलेप्पी सबसे बैस्ट लोकेशन है। यहां पर मौजूद खूबसूरत बीच, बैकवॉटर, लगून इसे परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं।
* पुष्करपुष्कर, राजस्थान का छोटा सा प्राचीन शहर है। इस शहर में आप रॉयल वेडिंग का अनुभव ले सकते है। इस शहर में कई ऐतिहासिक हवेलियां हैं, जो आपकी डेस्टिनेशन वैडिंग को परफैक्ट और यादगार बना सकती है।