शादियों का सीजन जारी हैं जहां हर दिन हजारों शादियां हो रही हैं। शादी से जुड़े सभी के अपने कुछ अरमान होते हैं जिन्हें वह पूरा करना चाहता हैं। शादी को लेकर ऐसी ही एक चाहत लोगों के मन में हैं डेस्टिनेशन वेडिंग की जिसमें किसी दूसरे शहर में जाकर कपल के दोनों परिवार वाले इकठ्ठा होते हैं और रस्म-रिवाज को एंजॉय करते हैं। लेकिन यह थोडा महंगा सौदा पड़ जाता हैं इसलिए कुछ लोग अपने मन को मार लेते हैं।म लेकिन आज इस कड़ी एम् हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी देने जा रहे है जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए किफायती और खूबसूरत हैं। यहां आप 10 लाख से कम में भी अपनी शादी कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
उदयपुर - Udaipurरॉयल जगह में शादी करने के लिए सबसे पहला नाम उदयपुर का ही आता है। अगर आपका बजट थोड़ा ऊपर है, तो आपको यहां एक अच्छे बैंक्वेट हॉल में शादी करने की कीमत 25 से 30 लाख के बीच पड़ेगी और अगर आप किफायती जगह देख रहे हैं तो 10 या 12 लाख से कम में भी उदयपुर में शादी कर सकते हैं।
गोवा - Goaगोवा में अगर आप शादी करना चाहते हैं, लेकिन कम से कम बजट में तो हमारी सलाह है कि आपको यहां गर्मियों के सीजन में जाना चाहिए। गर्मियों का सीजन यहां शादी के मामले में ऑफ सीजन माना जाता है। गर्मियों में आपको 10 - 20 लाख तक का खर्चा आ सकता है।
मनाली - Manaliमनाली भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट जगह है। शादी के लिए अगर आपकी 200 की गेस्ट लिस्ट है, तो आप यहां 8 से 10 लाख के अंदर अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर सकते हैं।
शिमला - Shimlaशिमला में एक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 150 की गेस्ट लिस्ट के साथ एक वेडिंग वेन्यू की कीमत आपको ट्रैवलिंग की कीमत को छोड़कर 10 - 15 लाख से कम में पड़ेगी। जी हां, यहां का रिजॉर्ट या वेन्यू प्राइस या फिर वेडिंग पैकेज बाकियों के मुकाबले काफी सस्ता है।
अलीबाग - Alibaugमहाराष्ट्र के इस समुद्र किनारे बसे अलीबाग में शादी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 10-18 लाख तक का खर्चा आ सकता है। ये कीमत आपके गेस्ट लिस्ट पर भी निर्भर करती है।
लवासा - Lavasaमहाराष्ट्र के इस खूबसूरत शहर में कई शानदार रिसॉर्ट और होटल मौजूद हैं, जहां की कमीत 3,000 रुपए से 6,000 रुपए प्रति रात है। यहां प्रति प्लेट की कीमतें लगभग 250 रुपये से शुरू होती हैं। यहां आपको 10 - 12 लाख से कम बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।