हम भारतीय जहां कहीं भी जाते हैं अपनी छाप वहां छोड़ते ही हैं जो कि अच्छी बात भी हैं। लेकिन कई बार यह परेशानी का कारण भी बन जाता हैं, खासतौर से जब आप किसी विदेश यात्रा पर हो। जी हां, कई देश हैं जिनके अपने कानून और व्यवस्था है, अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो आपको वहां के नियमों के अनुसार ही व्यवहार करना पड़ेगा। कुछ देशों के कानून तो बेहद अजीब हैं आपको जानकर ही हंसी आने लगेगी। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही देश और उनके कानून के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप घूमने जाएं तो इनसे जुड़ी गलती ना करें। आइये जानते हैं इन देशों के बारे में...
स्विट्ज़रलैंडजितना खूबसूरत स्विट्जरलैंड है, उतने ही अजीब यहां के नियम हैं, जिनका पालन करना हर स्थानीय इंसान और यहां आने वाले पर्यटक के लिए बेहद जरूरी है। कभी आपने सुना है कि 10 बजे के बाद फ्लश करना एकदम बैन है, नहीं सुना? ये जानकर ही आप हंसने लगे हो, लेकिन ये सच है, स्विट्जरलैंड में बहुत से लोगों को ये चीज बहुत ज्यादा परेशान करती है। इसलिए, अगर आप स्विट्जरलैंड जा रहे हैं, तो यहां सोने और जल्दी उठने का मंत्र का पालन कर सकते हैं। स्विट्जरलैंड में आप ज्यूरिख, इंटरलेकन, ल्यूसर्न, जिनेवा, जर्मेट, मॉन्ट्रो, सेंट मोरित्ज़, लूगानो, बेसल, सेंट गैलेन, बर्न घूमने के लिए जा सकते हैं।
अमेरिका
अमेरिका भी लोगों की टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में होता है। अमेरिका में भी कुछ अजीबो गरीब कानून देखने को मिलते है। यहां के स्टेट फ्लोरिडा में हर संडे को अनमैरिड लड़कियों का स्काई डाइव करना अपराध माना जाता है। वहीं बोलीविया के ला पाज शहर में शादीशुदा महिलाओं का एक गिलास से ज्यादा वाइन पीना मना है। तो अगर आप शादी शुदा हैं और अमेरिका घूमने जाने का प्लान कर रही हैं तो इन चीजों के लिए खुद को जरूर प्रिरेयर कर लें। यहां आप गोल्डन गेट ब्रिज से लेकर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, सिएटल, वाशिंगटन, लास वेगास, नेवादा, कैलिफोर्निया, कारहेंज, कोरल कैसल आदि जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
सिंगापुर
वैसे अभी फ्लश की बातें खत्म नहीं हुई है, यहां एक और देश है जिसका टॉयलेट से जुड़ा कानून आपका दिमाग हिला देंगे। जी हां, जहां स्विट्जरलैंड में 10 बजे के बाद फ्लश करने पर बैन है, वहीं अगर आप टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद फ्लश करना भूल जाते हैं, तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। यही नहीं, अगर आप जुर्माना नहीं देते हैं, तो आपको जेल भी हो सकती है। इसी के साथ अगर आपको चुइंगम खाने की आदत है तो आप यहां जरा सावधानी से घूमियेगा क्योंकि सिंगापुर में किसी के भी चुइंगम चबाना बैन है। सिंगापुर में कोई भी चुइंगम चबाते दिख गया तो उन पर जुर्माना लगा दिया जाता है। ये सुनकर तो आप यही कह रहे होंगे कि ऐसा नियम तो भारत में भी होना चाहिए। सिंगापुर घूमने के लिहाज से बेहद खूबसूरत जगह है, आप यहां गार्डन बाय द बे, यूनिवर्सल स्टूडियोज सिंगापुर, सिंगापुर फ्लायर, सिंगापुर जू, नाइट सफारी नोक्टर्नल वाइल्डलाइफ पार्क घूम सकते हैं।
थाईलैंडगर्मी और उमस वाली जगह पर हम सभी को ठंडी जगह पर रहना सबसे अच्छा लगता है। ऐसे में थाईलैंड में गर्मी और उमस सबसे ज्यादा देखने को मिलती है, लेकिन अगर आप यहां शर्ट उतारकर गाड़ी चला रहे हैं, तो आपको बता दें, इस चीज को यहां आपत्तिजनक माना जाता है। पटाया, बैंकॉक, सी लाइफ बैंकॉक ओशन वर्ल्ड, सफारी वर्ल्ड जू, सैंक्चुअरी ऑफ ट्रुथ, साइमन कैबरे शो, ड्रीम वर्ल्ड एम्यूजमेंट पार्क, आर्ट इन पैराडाइज यहां की घूमने लायक जगह हैं।
इटली
अपनी सुन्दरता के लिए दुनिया भर में मशहूर इटली भी इस अजीबो-गरीब कानून वाले देश में आता है। अगर आप भी इन छुट्टियों में इटली जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जरूर ध्यान दें कि जब भी आप इटली की सड़कों पर चलें तो आपके चप्पल या जूतों से चलने की आवाज ना आएं। जी हां इटली में ऐसे चप्पल या जूते पहनना मना है जिनके साथ चलने पर आपके पैरों से आवाज आती हो। आप भी इटली जा रहे हैं तो जरा सम्भल कर चलें वरना आपको हजारों रूपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यहां आप नेपल्स, रोम, वेनिस, पोम्पी, फ़्लोरेंस में घूम सकते हैं
फ्रांस
अगर आपको स्विमिंग करना बेहद पसंद है, और अगर आप फ्रांस में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ध्यान रखें पहले स्विमवीयर पहन लें। इसका मतलब है कि आप यहां जब भी स्विम करने के लिए पूल में उतरें तो कपड़े आपके सही होने चाहिए। लूज़ ट्रंक्स शॉर्ट्स पहनने का यहां चलन नहीं है। अगर फिटेड शॉर्ट्स नहीं पहनें तो आप स्विमिंग के लिए नहीं जा सकते। फ्रांस भी कम खूबसूरत नहीं है, यहां आप एफिल टॉवर, लौवर संग्रहालय, नोट्रे डेम कैथेड्रल, वर्साय का महल, मोंट सेंट-मिशेल, डिज्नीलैंड, सीन क्रूज, आर्क डी ट्रायम्फ देख सकते हैं।
दुबई दुबई में खुले आम प्यार दिखाना आपको भारी पड़ सकता है। यहां पर किस करना तो छोड़ ही दीजिए, अगर आपने अपने दोस्तों को भीड़ भरे इलाके में गले लगाने की कोशिश भी की, तो इसकी भारी सजा आपको उठानी पड़ सकती है। साथ ही अगर आप दुबई में जा रहे हैं तो अपने सूटकेस में ऐसे कपड़े जरूर रख लें, जिसमें आपका शरीर नहीं दिखता हो। दुबई में किसी तरह के शारीरिक प्रदर्शन करने वाले कपड़े पहना गलत माना जाता है। यहां की ऊंची-ऊंची इमारतें, शॉपिंग मॉल, समुद्र, रेगिस्तान, एडवेंचर, द्वीप, ऐसे कई और आकर्षण हैं, जिसकी वजह से दुनियभर के टूरिस्ट की भीड़ यहां जमा रहती है। यहां आप बुर्ज खलीफा के साथ-साथ बुर्ज अल अरब, दुबई संग्रहालय, डेजर्ट सफारी, डेजर्ट सफारी, दुबई मॉल जैसी कई जगहों पर घूमा जा सकता हैं।
टर्कीपैसा हर जगह काफी जरूरी है, लेकिन तुर्की इससे एक कदम और आगे है। तुर्की में, मुद्रा को नष्ट करना एक अपराध है, क्योंकि यहां ऐसा करने से इसे तुर्की के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के रूप में देखा जाता है। मुद्रा को नष्ट करने से आपको छह महीने से तीन साल के बीच जेल भी हो सकती है। हागिया सोफिया, इफिसुस, कबक बे, एस्पेंडोस, टोपकापी पैलेस, सुमेला मठ, माउंट नेम्रुट यहां की देखने लायक जगह हैं।