अपनी खूबसूरती से फिल्मों की शान बनी ये 9 जगहें, दिल को छू जाते हैं यहां के नजारे

भारत के इस विशाल देश में पर्यटन के लिहाज से कई सैकड़ों बेहतरीन जगहें हैं जो सभी अपनी अनोखी विशेषता के लिए जानी जाती है। हर साल लाखों पर्यटक इन जगहों का दीदार करने पहुंचते हैं। लेकिन इनमें से कुछ जगहें इतनी खूबसूरत और बेहतरीन हैं कि फिल्म निर्माताओं को बहुत पसंद आती हैं और वे अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए इन जगहों का चुनाव करते है। बॉलीवुड फिल्मों में एक समय ऐसा आ गया था कि अच्छी लोकेशन की तलाश में वे विदेश चले जाते थे। लेकिन आजकल देश की ही मनमोहक जगहों का चुनाव किया जा रहा हैं। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर कुछ हिट बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है। आइये जानते हैं इनके बारे में...

बनारस (रांझणा)

अगर कहीं बनारस शहर को बखूबी तरीके से दिखाया गया है, तो वो इसी फिल्म में दिखाया गया है। यह शहर अपने खूबसूरत घाट और नदियों के साथ-साथ, यहां के सभ्यता वाले लोग और उनके आचरण के लिए भी जाना जाता है। वैसे आपको इस बात का अंदाजा फिल्म के मुख्य किरदार कुंदन को ही देखकर लग गया होगा। आपको बता दें बनारस घाट पर कई मॉडल्स शूट भी होते हैं और यहां दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'पीकू' भी फिल्माई गई है।

आमेर का किला (बाजीराव मस्तानी)

जयपुर से लगभग 11 किमी दूर स्थित, आमेर का किला एक विश्व धरोहर स्थल है। फिल्म बाजीराव मस्तानी ने आमेर किले में कई दृश्यों की शूटिंग की है। इसके अलावा वीर, जोधा अकबर, बोल बच्चन जैसी कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी यहां की गई थी। यह भारत में सबसे प्रसिद्ध बॉलीवुड शूटिंग स्थानों में से एक है। अगर आप यहां पर हैं तो पास स्थित हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, जल महल, नाहरगढ़ किला आदि देखना ना भूलें।

ऊटी की वादियां (गोलमाल अगेन)
गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में हरी भरी जगह को देखकर आपके मुंह से यही निकला होगा, आखिर ये जगह कहां है? हम आपको बताते हैं, ये जगह भारत की ही है। फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की शूटिंग ऊटी में की गई थी। तमिलनाडु राज्य में स्थित ऊटी के हरे भरे चाय के बागान किसी को भी इस सुंदर जगह पर जाने के लिए मजबूर कर सकते हैं। गोलमाल अगेन के अलावा ‘साजन’, ‘राज’, और ‘दिल से’ का प्रसिद्ध गाना 'छइया-छइया' की भी शूटिंग यही पर की गई थी।

पणजी (दृश्यम)

इस फिल्म में मुख्य किरदार अजय देवगन का घर गोवा के कुछ दर्शनीय स्थानों में दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी के अनुसार, मुख्य किरदार पणजी में भी जाता है। गोवा के बारे में निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जो हमें और साथ ही निर्देशकों को भी आकर्षित करता है। गोवा में अन्य बॉलीवुड फिल्मों जैसे धूम, फाइंडिंग फैनी, गो गोवा गॉन, डियर जिंदगी आदि की शूटिंग भी हो चुकी है। पुराना पट्टो ब्रिज, डोना पाउला जेट्टी, शांतादुर्गा मंदिर और अगुआड़ा किला गोवा में बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन शूटिंग लोकेशन हैं। वहीं अगर यहां के आकर्षणों की बात हो तो आप मीरामार बीच, गोवा राज्य संग्रहालय, कैसीनो गौरव, रीस मैगोस फोर्ट आदि देख सकते हैं।

दार्जिलिंग (बर्फी)

इस फिल्म में अधिकतर लोकेशन कोलकाता और दार्जिलिंग की दिखाई गई हैं। आपको बता दें, दोनों शहरों के दिखाए गए वो खास कोने दार्जीलिंग और कोलकाता की शान हैं। इस मूवी में दिखाई गई नीले रंग की टॉय ट्रेन दार्जिलिंग में मौजूद है और कोलकाता में बहती हुगली नदी का नजारा भी आपने इस फिल्म में खूब देखा होगा।

अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल्स (बाहुबली)

केरल में अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल्स स्वर्गीय सुंदरता का नजारा है। यह वह स्थान है जहां फिल्म बाहुबली की शूटिंग की गई थी। फिल्मों में अधिकांश लोकप्रिय वॉटरफॉल्स दृश्यों की शूटिंग यहीं की गई थी। इसके अलावा, फिल्म गुरु से 'बरसो रे' की शूटिंग यहां की गई थी। वास्तव में, अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल्स केरल का सबसे बड़ा वॉटरफॉल्स है, और इसे भारत का नियाग्रा जलप्रपात भी कहा जाता है। इसके आसपास के लोकप्रिय आकर्षणों में कौथुका पार्क, चिमनी वन्यजीव अभयारण्य, चरपा जलप्रपात आदि शामिल है।

स्वर्ण मंदिर (रब ने बना दी जोड़ी)

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और पवित्र स्थानों में से एक है। सिख गुरुद्वारा कई अन्य फिल्मों और हिंदी टीवी धारावाहिकों में भी दिखाई देता है। फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में भी इस स्वर्ण मंदिर को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है और यह फिल्म का टर्निंग प्वाइंट है। यहां आसपास के लोकप्रिय आकर्षणों में सेंट्रल सिख संग्रहालय, जलियांवाला बाग, विभाजन संग्रहालय, अमृतसर हेरिटेज वॉक शामिल है।

दूधसागर वॉटरफॉल (चेन्नई एक्सप्रेस)

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को कौन भूल सकता है, इस फिल्म में दक्षिण भारत के शानदार नजारों ने सबको सरप्राइज कर दिया था। अगर आपने ये फिल्म नही देखी है तो हम आपको बता दें, इस फिल्म में दिखाया गया दूधसागर वॉटरफॉल बेहद खूबसूरत दिख रहा है। देखने वाले ने तो शायद तभी चेन्नई जाने की टिकट कटवाली होगी। फिल्म में दिखाए गए मुन्नार के चाय के बागान टूरिस्ट के लिए देखने योग्य हैं।

पैंगोंग त्सो झील (3 इडियट्स)

थ्री इडियट्स मूवी का क्लाइमेक्स लद्दाख में खूबसूरत पैंगोंग त्सो झील के किनारे शूट किया गया था। हालांकि, इस फिल्म के अलावा जब तक है जान, दिल से, लक्ष्य, भाग मिल्खा भाग की शूटिंग भी लद्दाख में की गई थी। लद्दाख रोड ट्रिप के लिए बाइकर्स के बीच एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। अगर आप यहां पर है तो आपको खारदुंग ला दर्रा, थिकसे मठ, हेमिस मठ को भी जरूर देखना चाहिए।