उत्तराखंड का प्रसिद्द हिल स्टेशन हैं मसूरी, जानें यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल

हमारे देश में बहुत से पर्यटन स्थल ऐसे हैं जो विश्वभर में प्रसिद्ध है जिनमें उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित मसूरी भी एक है। मसूरी पहाड़ियों की रानी के नाम से मशहूर है, पहाड़ों की चढ़ाई का अनुभव रखने वाले लोगों के साथ-साथ पहली बार आने वाले पर्यटकों के बीच बेहद मशहूर डेस्टिनेशन है। मसूरी में हिमालय की ऊचाइयों से टकराते बादल, वृक्षों की सुन्दर-सुंदर टहनियो की सांय-सांय करती हुई मधुर धुन और पक्षियों का मनमोहक संगीत हर पर्यटक को अपना दीवाना बना लेता है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो हिल स्टेशन पर छुट्टियां बिताने के लिहाज से मसूरी सबसे बेस्ट जगह है। आज हम आपको मसूरी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

मसूरी लेक

मसूरी लेक या मसूरी झील शहर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और कृत्रिम रूप से बनाई गई यह झील हाल के दिनों में बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गई है। झील के रख-रखाव की जिम्मेदारी सिटी बोर्ड व मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की है। इस झील के चारों तरफ का कुदरती नजारा देखने वालों का मन मोह लेता है और प्रकृति की गोद में सुकून का अहसास होता है। झील में बोटिंग के अलावा आप वाटर ज़ोरबिंग और ज़िपलाइनिंग का भी मजा ले सकते हैं।

गनहिल

गनहिल समुद्र तट से 2024 मीटर की ऊचाई पर स्थित है। गनहिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है। गनहिल से सूरज की झलक दिखाई देती है। यहाँ से देखने पर बर्फ से ढके हुए पेड़ बहुत ही मनभावन लगते है। गनहिल का लोकप्रिय वर्णन गनहिल के इतिहास से जाना जा सकता है। बता दें की प्रचीन काल में जब घड़ी नहीं होती थी उस समय गनहिल चोटी पर गन चलाई जाती थी। जिससे यहाँ के निवासियों को समय का ज्ञान हो जाता था। तभी से इस चोटी का नाम गनहिल पड़ गया। गनहिल के द्रश्य दूरबीन से देखने पर बहुत ही रोमांचित लगते हैं। यहां पर पर्यटक लजीज स्ट्रीट फ़ूड का स्वाद ले सकते हैं।

तिब्बती बौद्ध मंदिर

लाइब्रेरी बस स्टैंड से करीब 3 किमी की दूरी पर, हैप्पी वैली मसूरी में एक बड़ी तिब्बती बस्ती है। यह आईएएस अकादमी, तिब्बती मंदिरों और नगर उद्यानों के आवास के लिए भी प्रसिद्ध है। हैप्पी वैली लाइब्रेरी पॉइंट के पश्चिम की ओर से शुरू होती है और क्लाउड्स एंड की ओर जाती है। हैप्पी वैली, जिसे मिनी-तिब्बत भी कहा जाता है, लगभग 5000 तिब्बती शरणार्थियों का घर है। यह मसूरी के शीर्ष दर्शनीय स्थलों में से एक है। मंदिर के ध्यान कक्ष को दीवारों, पैनलों और छत पर सुंदर चित्रों के साथ उकेरा गया है। मंदिर बेनोग हिल सर्किट का एक शानदार मनोरम दृश्य प्रदान करता है।

लाल टिब्बा

लंढौर क्षेत्र में स्थित यह जगह मसूरी का सबसे ऊंचा स्थान है, जो मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर है। लाल टिब्बा जिसका अर्थ रेट हिल है। यहाँ डिपो की उपस्थिति के कारण इसे डिपो हिल के रूप में भी जाना जाता था। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां काफी सुंदर दृश्य प्रस्तुत होता है। यह जगह 2275 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसमें भारतीय सैन्य सेवाओं का एक शिविर, दूरदर्शन के टॉवर और ऑल इंडिया रेडियो भी हैं।

कंपनी गार्डन

कंपनी गार्डन को “निरस्पल गार्डन” के नाम से भी जाना जाता है, जो मसूरी शहर का सबसे पुराना गार्डन है। इस गार्डन में बहुत सारे छोटे-छोटे फूल, चारों तरफ हरियाली, बोटिंग, बच्चों के लिए कई सारी एडवेंचर एक्टिविटीज, हॉन्टेड हाउस, वैक्स म्यूजियम, 3D सिनेमा और कृत्रिम झरना भी मौजूद है, जिसमें जाने के बाद आपको बाहर आने का मन ही नहीं करेगा। साथ ही इस गार्डन में रेस्टोरेंट्स और शॉपिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। कंपनी गार्डन में इतनी सारी उपलब्धियां होने की वजह से ही यह गार्डन मसूरी शहर का एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट भी है।

झारीपानी फाल्स

झारीपानी फाल्स मसूरी शहर से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है। यह झरना मसूरी का सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है। यह एक छोटा झरना है लेकिन बेहद ही आकर्षक और शांत झरना है। मानसून के दौरान झरना काफी आकर्षक और पूरी उफान पर बहता है। झरने के आसपास की सुंदर प्राकृतिक नजारा इसे मसूरी की एक लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में बदल देता है। साथ ही पिकनिक के लिए यह एक बहेतरीन जगह है।

केम्पटी फॉल्स

केम्पटी फॉल्स देहरादून और मसूरी के रास्ते के बीच में स्थित है, जो मसूरी के बेहद मशहूर टूरिस्ट प्लेस और शानदार पिकनिक स्पॉट में से एक है। केम्पटी फॉल्स समुद्र तल से लगभग 4,500 फीट की ऊंचाई पर है, जो चारों तरफ से ऊँची और खड़ी ढलान वाली पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इस झरने के तल पर एक तालाब है जो स्विमिंग के साथ-साथ नहाने के लिए बिल्कुल सही जगह है। केम्पटी शब्द ‘कैंप’ और ‘टी’ यानी कि चाय’ से मिलकर बना है, जिसका मतलब यह है कि यहाँ शाम को बड़ी-बड़ी चाय पार्टियों का आयोजन किया जाता था और इसी वजह स्थानीय लोग इस जगह को केम्पटी कहने लगे।

मॉल रोड

लाइब्रेरी बस स्टैंड से 3 किमी की दूरी पर, मसूरी के केंद्र में स्थित मॉल रोड मुख्य खरीदारी क्षेत्र है। मॉल रोड दो प्रमुख बाजारों, कुलरी और पुस्तकालय को जोड़ता है। मॉल रोड का निर्माण ब्रिटिश निवासियों द्वारा किया गया था और यहां आप सड़कों के किनारे बेंचों और लैम्पपोस्टों देख सकते हैं। मॉल के साथ-साथ पर्यटन कार्यालय, तिब्बती ट्रिंकेट और लकड़ी की कलाकृतियाँ बेचने वाली कई दुकानें हैं।

ज्वाला देवी मंदिर

ज्वाला देवी मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जो देवी दुर्गा को समर्पित है। यह मंदिर लगभग 2104 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है। सुंदर हरियाली से घिरा यह मंदिर बेनोग हिल पर स्थित है और मसूरी में घूमने के लिए सबसे आकर्षक और महत्वपूर्ण जगहों में से एक माना जाता है। जबकि दुनिया भर से श्रद्धालु देवी दुर्गा के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए इस मंदिर में उपस्थिति होते हैं। सदियों से ऐसा माना जा रहा है की यहाँ आने वाले सभी लोगों के मनोकामनाएं पूरी होजाती है। प्रकृति प्रमेयों के लिए यह एक बहेतरीन जगह है क्यों कि मंदिरों के चरों और हरी भरी जंगल और शांत परिवेश इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल बना देती है।

दलाई हिल्स

दलाई हिल्स उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जो मसूरी में हैप्पी वैली के नजदीक स्थित है। दलाई हिल्स से गढ़वाल पर्वतमाला दिखाई देती है और इस जगह को तिब्बती प्रार्थना झंडे तथा भगवान बुद्ध की मूर्तियों के लिए जाना जाता है। यहाँ एक बौद्ध मंदिर भी है। यह बेहद शांत और काफी खूबसूरत स्थान है, जो डूबते हुए सूरज का शानदार नजारा देखने, परिवार के साथ पिकनिक मनाने, कैंपिंग करने और तस्वीरें लेने के लिए बहुत अच्छी जगह है। यहाँ आस-पास के फूड स्टॉल पर खाने-पीने के सामान उपलब्ध हैं।