हिमायल की गोद में बसा सुंदर शहर धर्मशाला, अपने बच्चो के साथ जरुर जाएं घूमने

हिमाचल में स्थित धर्मशाला अपने हरे भरे वातावरण और बहुत ही खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है। वैसे तो हिमाचल में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां आपका घूमने का मन ना करे। ऐसी ही कई जगहों में से एक है धर्मशाला। कांगडा जिले में स्थित स्थित धर्मशाला में दलाई लामा के स्थायी निवास के अलावा बहुत सारी देखने लायक जगह हैं। धर्मशाला हवाई अड्डा भी है दिल्ली से धर्मशाला के लिए कई बस सुविधाएं हैं । धर्मशाला से नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट है। आईये जानते हैं धर्मशाला में कुछ एसी जगहों के बारे में जहां आपको जरूर जाना चाहिये।

दलाई लामा मंदि

धर्मशाला कांगडा जिले में एक छोटा सा शहर है, धर्मशाला से ही लगभग सात किलोमाटर की दूरी पर स्थित है मेक्लियोडगंज जहां एक बौद्ध मंदिर स्थित है। बौद्ध धर्म के गुरू दलाईलामा यहीं रहते हैं।यहां बौद्ध धर्म से संबन्धित एक संग्रहालय भी है। मेक्लिओडगंज में आप शापिंग भी कर सकते हैं।

डलहौजी


धर्मशाला से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। चारों तरफ देवदार और पाइन के पेडों से घिरा डलहौजी गर्मियों में अंग्रजों की स्थानीय राजधानी हुआ करता था। धर्मशाला से डलहौजी जाने के लिए कई टैक्सियां आसानी से मिल जाती हैं। यहां आपको सर्दीयों के कपडों की जरूरत पड सकती है।

भगसुनाग

यहां शिवजी का एक प्रसिद्घ मंदिर है पास ही में एक झरना भी है आप यहां फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

त्रिउंड

धर्मशाला से किलोमीटर दूर त्रिउंड है जहां तक ट्रेकिंग कर के पहुंचा जा सकता है।यहा आप कैम्प में नाइट स्टे भी कर सकते हैं।

नड्डी पाईंट

मैक्लिआडगंज से दूर नड्डी पाईंट है जो सनसेट पाईंट के लिए प्रसिद्घ है। धर्मशाला का क्रिकेट स्टेडियम भी देखने लायक है जो भारत में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है। धर्मशाला में आप पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं।