फरवरी महीने में बना रहे हैं घूमने का प्लान, ये खूबसूरत जगहें देगी बर्फबारी का आनंद

फरवरी का महीना जारी हैं और कई लोग आने वाले दिनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं। फरवरी के महीने से सर्दी में कमी आने लगती हैं। लेकिन आप इन दिनों में भी कुछ ऐसे स्थानों पर घूमने का आनंद ले सकते हैं जहां बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको ऐसी ही जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जो फरवरी महीने में घूमने का आनंद दिलाएगी और यहां की सुंदरता आपका मन मोह लेगी। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

सोनमर्ग

सोनमर्ग कश्मीर में स्थित है। सोनमर्ग में आपको अप्रैल के महीने तक बर्फ देखने को मिल सकती है। सोनमर्ग के खूबसूरत नजारे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। आप फरवरी के महीने में सोनमर्ग जाने का प्लान भी बना सकते हैं।

गुलमर्ग

गुलमर्ग भी कश्मीर में ही स्थित है। गुलमर्ग में आपको मार्च के महीने तक बर्फ देखने को मिल सकती है। सालभर हजारों सैलानी गुलमर्ग की यात्रा पर आते हैं। आप गुलमर्ग को भी अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

मनाली

मनाली हिमाचल में स्थित बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। मनाली में जनवरी से मार्च तक बर्फ देखने को मिल सकती है। मनाली के खूबसूरत नजारों से आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।

औली

औली भारत के खूबसूरत स्थानों में से एक है। औली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। औली में फरवरी के महीने में भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।