प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए करें देश की इन 8 जगहों का चुनाव, कैमरे में कैद होंगे खूबसूरत पल

शादी के दौरान होने वाले हर रीति-रिवाज का अपना महत्व होता है। इस बदलते समय में प्री वेडिंग फोटोशूट भी शादी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैं। हर कोई अपने पार्टनर के साथ कुछ खूबसूरत पलों को तस्वीरों में कैद करना चाहता हैं। हर कपल प्री वेडिंग शूट के लिए अच्छी जगह की तलाश में लगे रहते हैं ताकि इन्हें यादगार बनाया जा सके। अगर आप भी अपने प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए ऐसे परफेक्ट स्थान की खोज में हैं तो आज हम आपको देश की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे है जिनका चुनाव किया जा सकता हैं।

आगरा

प्री वेडिंग शूट के लिए आगरा से बेस्ट और रोमांटिक जगह और कोई नहीं हो सकती। आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में ताजमहल आता है। यही वजह है कि आगरा को ताजमहल का शहर भी कहा जाता है। ताजमहल लोकेशन प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है। आगरा में ताजमहल के अलावा आप आगरा किला और फतेहपुर सिकरी के पास भी अपना फोटोशूट करवा सकते हैं।

जयपुर

जयपुर पिंक सिटी के नाम से मशहूर एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। जयपुर प्री वेडिंग शूट के लिए भारत में एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपको फोटोशूट के लिए किले, महल, शानदार रिजॉर्ट मिल जाएंगे, जहां आप अपने पार्टनर के साथ बॉलीवुड सांग पर एक मस्त प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। पिंक सिटी में आप हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट जैसे मशहूर जगहों पर भी शूट के लिए जा सकते हैं।

गोवा

गोवा भारत में प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट जगह है। यहां आपको कई मशहूर पर्यटन और दर्शनीय स्थल देखने को मिल जाएंगे। इन जगहों पर आप शानदार प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। गोवा एक से एक रिजॉर्ट्स, बीच और ऐतिहासिक स्थलों से भरा पड़ा है, यहां आप अपनी थीम के अनुसार फोटो शूट की तैयारी कर सकते हैं।

केरल

केरल भारत में हनीमून के लिए बेहतरीन जगह होने के साथ-साथ प्री वेडिंग के लिए भी एक बेस्ट लोकेशन है। यहां के बीच, नारियल के पेड़, खूबसूरत झरने, रिजॉर्ट्स, चाय के बागान हैं, जो आपके प्री वेडिंग फोटो शूट में चार चांद लगा देंगे।

मनाली

मनाली न सिर्फ भारत का खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है, बल्कि प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए भी शानदार जगह है। मनाली हिमालय की पहाड़ियों से ढका हुआ है। अगर आप मनाली में प्री वेडिंग शूट करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दें, यहां पारंपरिक पत्थर की इमारतें, सेब के बाग और अन्य खूबसूरत जगह हैं, जहां आप प्री वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हैं। आप इस जगह पर अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत लम्हों को कैद कर सकते हैं।

उदयपुर

झीलों की नगरी उदयपुर में अगर आप अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाती हैं तो यहां ली गई तस्‍वीरें बेहद खुबसूरत आएंगी। वहीं, यहां फोटोशूट के दौरान आप बहुत इंजॉय भी करेंगी। यहां किले, महल, झीलें, पहाड़ियां और कई ऐतिहासिक स्थल हैं, जो फोटोशूट के हिसाब से बेहद सुंदर हैं। खास बात है कि मॉनसून में यहां की सुंदरता और बढ़ जाती है।

लद्दाख

लद्दाख आपकी शादी के फोटोशूट के लिए सुंदरता और रोमांच का सही मिश्रण है। उत्तर भारत का मुकुट लद्दाख अपने आप में एक रोमांच है। इस जगह की लुभावनी सुंदरता आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एक आदर्श पृष्ठभूमि होगी, जो आपकी पागलपन और साहस को उजागर करेगी। अगर आप गर्मी में फोटोशूट करवाने से बचना चाहती हैं तो लद्दाख जाएं। यहां क्लिक की गई तस्‍वीरें आपको जीवन भर अपने इस रोमांचर सफर की याद दिलाएगा।

गुलमर्ग

अगर आप सर्दियों के मौसम में प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए जगह की तलाश कर रही हैं, तो गुलमर्ग की से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती। कश्मीर की बादियों में बसा गुलमर्ग धरती का स्‍वर्ग है और प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए इससे बेहतर कौन सी जगह हो सकती है। रोमांटिक प्री-वेडिंग पिक्स की तलाश करने वालों के लिए गुलमर्ग भारत में सबसे सही जगहों में से एक है।