घर के खाने से जब मन ऊब जाता है तो लोग मन बहलाने और स्वादिष्ट खाने का जायका लेने के लिए रेस्त्रां का रुख करते हैं। हर रेस्त्रां की कोई न कोई खूबी होती है, जो उसे लोगों में बीच शोहरत दिलाती है। कोई रेस्त्रां किसी खास डिश की वजह से फेमस हो जाता है, तो कोई अपनी थीम की वजह से। किसी रेस्त्रां में कर्मचारी खास तरह से कपड़े पहनते हैं, तो कोई रेस्त्रां होम डिलीवरी या अन्य सुविधाओं की वजह से अपने इलाके के लोगों का चहेता हो जाता है। आज हम आपको दुनिया के ऐसे अजीबो-गरीब रेस्त्रां के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी किसी न किसी खासियत की वजह से चर्चा में रहते हैं...
* न्यूड रेस्टोरेंट :न्यूयार्क के इस रेस्त्रां में लोगों का अगर डिनर करना है तो उन्हें अपने सारे कपड़े निकालने होंगे, तभी उन्हें डिनर परोसा जाएगा। फिर वो पुरुष हों या महिलाएं। हालांकि इस दौरान अगर आप शरीर के कुछ हिस्सों में खाना खाने वाले चाहें तो कपड़े रख सकते हैं।
* हॉस्पिटल वाला रेस्टोरेंट :यहां आने के लिए आपको बीमार होने की जरूरत नहीं क्योंकि ये रेस्त्रां है हॉस्पिटल नहीं। एरिजोना में एक रेस्त्रां को हॉस्पिल का लुक दिया गया है। यहां मिलने वाले बर्गर्स का नाम बाइपास बर्गर के नाम से भी जाना जाता है।
* डार्क रेस्टोरेंट :वेस्ट हॉलीवुड में एक ऐसा रेस्त्रां है, जहां अंधेरा करके खाना परोसा जाता है। खास बात यह है कि यहां नेत्रहीन वेटर्स द्वारा खाना परोसा जाता है। ओपाक्यू कैफे नामक इस रेस्त्रां के डाइनिंग रूम में अंधेरा रहता है।
* जेल रेस्टोरेंट :जेल जाने या देखने का शौक है, तो इस रेस्त्रां में चले जाए। चीन में एक ऐसा भी रेस्त्रां है, जिसकी थीम और लुक जेल जैसी है। यहां सलाखों के बीच बैठाकर टेबल में मेहमानों को खाना दिया जाता है। घबरे नहीं यहां आपको डंड़े नहीं पड़ेंगे।
* हैंगिंग रेस्टोरेंट :आज में उपर आसमां नीचे, कुछ ऐसे हि ख्याल आते है इस रेस्त्रां में। बेल्जियम में ट्रैफिक की भीड़ और शोर से दूर इस रेस्त्रां में हवा में खाना परोसा जाता है। दरअसल 50 मीटर की टेबल में फैले इस रेस्त्रां को क्रेन की मदद से हवा में बनाया गया है।