फिल्मों के शौकीन तो आपको हर जगह मिल जाएगे। आमतौर पर लोग अपने घर पर बैठकर ही फिल्मों का मजा लेते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी जो थिएटर जाकर फिल्में देखने का आनंद उठाते। थिएटर पर बनी बड़ी स्क्रिन फिल्म का मजा दोगुणा और बड़ा देती है। आज हम आपको दुनियाभर के बेहद शानदार सिनेमाहॉल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। दुनिया के अलग-अलग शहरों में मौजूद ये थिएटर्स अपनी अनोखी बनावट और सुविधाओं के कारण कई बड़े ब्रांड के मल्टीप्लेक्स पर भारी पड़ रहे हैं और विश्वभर में मशहूर है। आइये जानते हैं कैसे मजे लेते इन सिनेमाहॉल में लोग।
# ओलिंपिया थिएटर,फ्रांस: आपको जानकर हैरानी होगी कि इस थिएचर में आपको आलीशान बिस्तर पर लेटकर फिल्म देखने का मौका मिलेगा। इस थिएटर पर लगे बिस्तर पर दो लोग आसानी से लेट सकते है। आप अपने पार्टनर के साथ इस थिएटर में जरूर जाएं। इसकी प्रत्येक बिस्तर-नुमा सीट पर दो लोग लेटकर फिल्में देख सकते हैं। सबसे पहले 1910 में ओलिंपिया थिएटर का डिजाइन आर्किटेक्ट स्टैवरोस क्रिस्टिडिस ने किया था। वहीं, वर्तमान ओलिंपिया थिएटर का डिजाइन 1950 में किया गया था।
# सिनेमा सुरलियाउ थिएटर, पेरिस :
दरअसल फ्रांस की राजधानी पेरिस में फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' की स्क्रीनिंग के लिए इस तरह का इवेंट आयोजित किया गया था। इस दौरान स्विमिंग पूल में लोगों को बोट पर बैठाकर फिल्म दिखाई गई। आप कल्पना करके देखिए यह कितना मजेदार अनुभव रहा होगा। नेचर लवर को यह अंदाज भाएगा।
#
साई-फाई डाइन-इन थिएटर, ओरलैंडो, अमेरिका :
इस सिनेमा घर में आप मूवी के साथ-साथ आप पिकनिक का अानंद भी ले सकते है। यहां क्लासिक कार के आकार के टेबल बनाए गए है। इसी के साथ ऊपर आकाश में आपको तारों के दिखने का एहसास मिलेगा। यदि आपको डिज्नी की या एनिमेटेड फिल्म देखते वक्त लगता है कि काश हम भी ऐसी जगह जा पाए तो आपको इस स्टूडियो में जरूर आना चाहिए। इन छोटी सी, प्यारी सी कार में बैठने में आपको अलग ही मजा आएगा।
# हॉट ट्यूब सिनेमा, लंदन :
सूखे-सूखे में हर बार ही फिल्म देखते होंगे। लंदन के इस हॉट टब सिनेमा में जाकर आपको एक नया ही अनुभव होगा। बाकी आप समझ ही सकते कि यूँ एक ही टब में पार्टनर के साथ बैठकर फिल्म देखना कितना सुखद अहसास होगा। इस थिएटर में गर्म पानी से भरे ट्यूब में बैठकर मूवी का देखने के आनंद उठा सकते है। यहां आपको मूवी देखने के साथ-साथ नाचने और गाने की पूरी आजादी मिलेगी।