गर्मियों में करने जा रहे हैं डेस्टिनेशन वेडिंग, बेस्ट ऑप्शन साबित होगी ये 8 लोकेशन

गर्मियों का मौसम जारी हैं और आने वाले दिनों में यह और तेज पड़ने वाली हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में जिनकी शादी हैं उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। शादी के कई भारी कपड़े पहनने पड़ते हैं जिससे गर्मी के दिनों में हाल बेहाल हो सकते हैं। गर्मी की इस परेशानी से बचने के लिए कई लोग डेस्टिनेशन वेडिंग पर विचार करते हुए ऐसी जगह का चुनाव करना पसंद करते हैं जहां गर्मी परेशान ना करें। ऐसे में गर्मियों में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान है तो किसी खूबसूरत हिल स्टेशन का चयन करें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर बेस्ट ऑप्शन साबित होगी। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

ऋषिकेश

उत्तराखंड में कई सारे हिल स्टेशन हैं, जहां आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं। देवभूमि ऋषिकेश शादी के लिए पवित्रता और खूबसूरती दोनों के मामले में बेहतर विकल्प है। यहां आप धार्मिक रीति रिवाजों के साथ शादी को इंजॉय कर सकते हैं। इस महीने में यहां का तापमान भी अधिक गर्म नहीं होता। शाम को हल्के ठंडे मौसम में गंगा किनारे आप शादी के फंक्शन रख सकते हैं।

शिमला

शिमला न सिर्फ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है बल्कि यहां पर भारी संख्या पर कपल्स हनीमून के लिए पहुंचते हैं। इसके साथ ही अब यह शादियों के लिए लोगों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। यहां ऐसी कई खूबसूरत प्रोपर्टीज हैं, जो काफी पुरानी होने के साथ खूबसूरत भी हैं और आप उन जगहों पर डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं। यहां शादी का अनुभव आप कभी भूल नहीं पाएंगे। साथ ही गर्मियों में शिमला की बीत ही कुछ और होती है। यहां आपको गर्मियों में भी ठंड का एहसास होगा। दिल्ली-एनसीआर से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शिमला पहुंचना भी काफी आसान है।

महाबलेश्वर

अगर आप नॉर्थ इंडिया की जगह वेस्टर्न घाट्स के खूबसूरत लोकेशन पर वेडिंग प्लान कर रही हैं। तो ऐसे में आप महाबलेश्वर शहर को चुन सकती हैं। यहां पर कई खूबसूरत रिजॉर्ट हैं, जो कि बेहद लग्जीरियस और स्टाइलिश हैं। ऐसे में आप महाराष्ट्र के इस खूबसुरत हिल स्टेशन को अपनी शादी की डेस्टिनेशन के तौर पर चुन सकती है।

मसूरी

उत्तराखंड का मसूरी हिल स्टेशन भी खूबसूरत पर्यटन स्थल है। मसूरी में कई सारे खूबसूरत रिजॉर्ट हैं, जो काफी लग्जरी भी हैं। आपको बजट में भी खूबसूरत रिजाॅट या शादी के लिए वेन्यू मिल जाएगा। जगमगाती पहाड़ियों के बीच आप अपने जीवनसाथी के साथ शादी करके अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकते हैं। यहां शादी के एल्बम के लिए खूबसूरत बैकग्राउंड की फोटो भी मिल जाएगी।

अंडमान एंड निकोबार

अंडमान एंड निकोबार इन लोगों के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग की परफेक्ट जगह है जो शहरों से दूर द्वीप पर शादी करना चाहते हैं। समुद्र के किनारे पाम के पेड़ और गर्मियों के मौसम में सुहाना मौसम आपकी शादी को यादगार बना देगा। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि आपको शादी के बाद हनीमून के लिए भी कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही यह जगह काफी शांत है जो कि शादी के लिए एक परफेक्ट माहौल देगी।

तवांग

गर्मी के मौसम में शादी करने जा रहे हैं तो अरुणाचल प्रदेश के तवांग को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना जा सकता है। यहां पर कई मोनेस्ट्रीज़ हैं जहां पर शादी की जा सकती है। साथ ही सुहाना मौसम किसी भी इवेंट को और खूबसूरत बना देता है। भीड़ से दूर शांत और सुकून से भरा वातावरण किसी की भी शादी को खास बना सकता है। ऐसे में आप तवांग में भी डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर सकते हैं।

केरल

अगर आपका मन दक्षिण भारत में शादी करने का है तो आप केरल के बैकवॉटर को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुन सकते हैं। समर में शादी के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट है। शांत बैकवॉटर और समुद्र के किनारे लगे पाम के पेड़ का नजारा केरल की शादी को बहुत ही सुंदर बनाता है। बीच वेडिंग के लिए आप एलेप्पी या फिर कोवलम को भी चुन सकते हैं। यह ऐसी जगहें हैं जहां पर शादी के लिए पहुंचते ही आपके मेहमान खुश हो जाएंगे। इन दोनों जगहों पर आपको खूबसूरत रिसॉर्ट्स और खूबसूरत व्यू मिल जाएगा।

गुलमर्ग

हिमालय की गोद में बसा गुलमर्ग बेहद खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन्स में से एक है। यहां का खूबसूरत ठंडा मौसम गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट है, ऐसे में आप अपनी शादी के लिए गुलमर्ग को भी चुन सकती हैं। यहां की वादियां आपकी वेडिंग फोटोज को और भी खास बना देंगी।