सबसे कम समय में और आरामदायक यात्रा करने का एकमात्र साधन हवाईजहाज को माना जाता है। यू तो सबको एरोप्लेन में घुमना अच्छा लगता है पर क्या आपको पता है कि दुनियॉ में ऐसे भी एयरपोर्ट रनवे हैं जहॉ अगर जरा भी चूक हुई तो जान भी जा सकती है। दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट जहां एक चूक मौत को दावत देती है। इस सूची में हवाई अड्डों का अत्यधिक ऊंचाई पर या नीचे होना, जटिल लोकेशन या वातावरण और छोटे रनवे पर सही ऊंचाई पकड़ना आदि कुछ बेहद खतरनाक चुनौतियां हैं। इन हवाई अड्डों या पट्टियों पर किसी भी जहाज को उड़ाना पायलटों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। आइये ऐसे ही खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में जानते हैं, जहां से एक बार उड़ान भरना प्रत्यक्ष मौत को मात देने जैसा है।
# तेनज़िंग-हिलेरी एयरपोर्ट, नेपाल : नेपाल के तेनज़िंग-हिलेरी एयरपोट के रनवे को आप रोमांच का दूसरा नाम कह सकते हैं। हिमालय की चोटियों के बीच बसे शहर लुकला में है 460 मीटर लंबा रनवे। इसके चलते यहां केवल छोटे विमान और हेलीकाफ्टर ही उतर सकते हैं। रनवे के उत्तर में पहाड़ की चोटियां हैं तो दक्षिण में 600 मीटर गहरी खाई। एक चूक हादसे का सबब बन सकती है।
#
साबा एयरपोर्ट, नीदरलैंड : नीदरलैंड के इस एयरपोर्ट का रनवे बहुत छोटा है। यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया में सबसे छोटा है। इसकी कुल लंबाई 400 मीटर है और यहां हवाई जहाज लैंड करना बहुत खतरनाक है।
# पारो एयरपोर्ट, भूटान : यहां से फ्लाइट लेने से पहले यात्रियों को चिंता-प्रतिरोधी दवाईयां लेने की सलाह दी जाती है। इस एयरपोर्ट की नाजुकता को देखते हुए 2011 तक केवल Druk एयरलाइन्स को यहां से उड़ने की अनुमति थी। आज भी वायुमंड़ल संबंधी सुविधाओं और तकनीकी से लैस विमानों को यहां से उड़ने की अनुमति प्रदान की गयी है।
#
कोलोरेडो एयरपोर्ट, अमेरिका : अमरीका का कोलोरेडो स्थित टेलूराइड रीज़नल एटरपोर्ट 2,767 मीटर की ऊंचाई पर है और उत्तर अमरीका का सबसे ऊंचा व्यावसायिक एयरपोर्ट है। टेलूराइड का सिंगल रनवे, रॉकी पर्वत के एक हिस्से पर बना हुआ है, इसके सामने 300 मीटर की गहराई पर सान मिगुल नदी बहती है। एयरपोर्ट के अधिकारी हिदायत देते हैं कि सिंगल और लाइट ट्विन इंजन वाले विमान वहां रात में न उतरें। वहां 30 नाट से ज्यादा की हवा और 15 माइल्स से कम की विज़िबिलिटी पर उड़ान भरने की भी इजाजत नहीं है।
#
तोकांति हवाई अड्डा, होंडूरास : यह हवाई अड्डा समुद्र तल से 3294 फीट ऊपर एक घाटी पर स्थित है और लैंडिग के लिए जहाज को पहाड़ों के बीच में से होकर गुजरना पड़ता है। समुद्र और पहाड़ों के बीच में होने के कारण यहां तेज हवाएं चलती हैं जिस वजह से पायलट को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
# मैडीरा एयरपोर्ट, पुर्तगाल : खतरों से भरे यहां के रनवे पर अब तक 3 दुघटनाएं घटित हो चुकी हैं। अटलांटिक महासागर और पहाड़ियों से घिरे इस एयरपोर्ट पर चलने वाली तूफान जैसी तेज हवायें, हर पल विमानों के लिए खतरा पैदा करती हैं। सकरा रनवे, नीचे बहता पानी, साइड की पहाड़ियां और हिलते हुए प्लेन इस एयरपोर्ट को खतरनाक स्थान में बदल देते हैं।