जब भी आप कहीं घूमने के लिए जाते होंगे तो ठहरने के लिए किसी होटल की मदद ही लेते होंगे। लेकिन दुनिया में कुछ होटल ऐसे भी है जहाँ लोग केवल उसी को देखने के लिए जाते हैं। जी हाँ, आज हम आपको कुछ ऐसे होटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो समुद्र की गहराई में स्थित है और यहाँ का नजारा एक अनोखा रोमांच पैदा करता हैं। सैलानी इसी रोमांच का अनुभव लेने के लिए इन होटल्स की सैर करने के लिए जाते हैं। तो आइये जानते हैं समुद्र की गहरे में स्थित इन होटल्स के बारे में।
* हुवाफेन फुशी
हुवाफेन फुशी मालदीव का मशहूर होटल है। इस होटल की खास बात ये है कि इसका निर्माण पानी के अंदर बेहद खूबसूरत तरीके से किया गया है। इतना ही नहीं, इस होटल के बाहरी हिस्से को भी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। होटल में इनडोर स्टेडियम से लेकर स्पा तक की सुविधाएं मौजूद हैं। पानी के अंदर बने इस होटल से समुद्र का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखता है।
* पोजेडॉन अंडरवाटर, फिजीप्राकृतिक खूबसूरती के चलते फिजी का ये होटल पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करता है। यह पोजेडॉन अंडरवाटर रिजॉर्ट लोगों के ठहरने की पसंदीदा जगह है। ये होटल पांच हजार एकड़ के क्षेत्र में पानी से घिरा है। इस होटल में रुकने का खर्च बहुत ज्यादा है। एक रात ठहरने पर 15 हजार डॉलर या इससे ज्यादा का खर्च आता है।
* द शिमाओ वंडरलैंड, चीनये होटल चीन की सोंगजियांग में थियानमेंशन पहाड़ों के बीच स्थित है। 19 मंजिला यह होटल पानी के 100 मीटर अंदर मौजूद है। इसमें 380 कमरे हैं। इसे ब्रिटेन की डिजाइनिंग फर्म एटकिन्स ने डिजाइन किया है। इसे गुफा होटल भी कहा जाता है।
* क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस, दुबईक्रिसेंट हाइड्रोपोलिस दुबई का मशहूर अंडरवाटर होटल है। इस होटल को खासतौर पर जानी-मानी हस्तियां और शाही परिवार ही ठहरने के लिए चुनते हैं। कमरों से लेकर डाइनिंग एरिया, मीटिंग हॉल और इनडोर गेमिंग एरिया तक सभी कुछ ग्लास से बना है। इसी कारण समुद्र के अंदर मौजूद मछलियों और अन्य जीवों को आसानी से देखा जा सकता है।
* मान्टा रिजॉर्टमान्टा रिजॉर्ट अफ्रीका के समुद्र के 13 फीट अंदर बना है। होटल में कमरे छोटे-छोटे हैं, लेकिन इसमें सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इस होटल में एक रात गुजारने का अनुमानित खर्च 1000 डॉलर यानी लगभग 60000 रुपए है। होटल के कमरे से समुद्र के अंदर का नजारा ठहरने वालों को बेहद आकर्षित करता है।