दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कें, जहा मंडराती है सिर्फ मौत

कहते हैं ना कि खतरों से खेलने का नाम जिंदगी हैं। एक हद तक यह बात सही भी हैं, कि जिंदगी में पल-पल खतरा तो बना ही रहता हैं। अब ओर कुछ नहीं तो हमारे देश की सड़कों को ही ले लीजिये जो कि खड्डों से भरी हुई हैं, और कभी भी हादसों का कारण बन जाती हैं। आज हम हमारे देश की खस्ता हालात की बात नहीं कर रहे। बल्कि हम दुनिया की उन खतरनाक सड़कों की बात करने जा रहे हैं, जिन पर गाड़ी चलते समय मौत का खतरा सर पर मंडराता रहता हैं। तो आइये जानते हैं दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों के बारे में।

* स्किपर्स कैन्योन रोड, न्यूजीलैंड : न्यूजीलैंड की स्किपर्स कैन्योन रोड दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है। कहा जाता है कि लाइफ इंश्योरेंस के बिना इस सड़क पर ड्राइव न करें तो ही बेहतर है। दरअसल, इस सड़क पर हर वो खतरा मौजूद है, जो जानलेवा साबित हो सकती है। कहीं पर अंधा मोड़ है तो कहीं पर खाई, कहीं सड़क टूटी हुई है तो कहीं एकदम संकरी। इस रोड पर कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां से दो गाड़ियां आर-पार नहीं जा सकती हैं। ऐसे में उन्हें अपनी गाड़ी को पीछे करना पड़ता है। हालांकि, पीछे करने के दौरान भी एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।

* सिचुआन -तिब्बत राजमार्ग, चीन : सिचुआन -तिब्बत राजमार्ग, चेंग्दू और तिब्बत के बीच ऊंची सड़क पर भूस्खलन और हिमस्खलन आम बात है। इस सड़क पर हर 100,000 चालकों में से 7,500 से अधिक लोगों की मृत्यु का रिकार्ड है।

* काराकोरम हाइवे चीन-पाकिस्तान : पहाड़ों को काटकर बनाया गया ये हाइवे दुनिया का सबसे ऊंचा इंटरनेशनल हाइवे है, जो चीन और पाकिस्तान को जोड़ता है। पहाड़ों पर बना ये रास्ता शुरुआत से ही खतरनाक है। इस पर भयानक धुंध और तूफान से सामना होता है। वहीं, कई बार बाढ़ जैसे हालात भी हो जाते हैं। दरअसल, पहाड़ों का पानी नीचे गिरते हुए सड़कों पर जमा हो जाता है। वहीं, इस हाइवे के इर्द-गिर्द आतंकवादियों का गढ़ भी है, जो इसे और खतरनाक बनाता है।

* हालसेमा हाइवे, फिलीपींस : समुद्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर बनी ये सड़क सिर्फ गर्मी के मौसम में ही सुरक्षित रहती है। इसके बाद इस सड़क पर सफर करना बेहद ही खतरनाक होता है। मार्च और अप्रैल को छोड़ दिया जाए तो बाकी के 10 महीने यहां जमकर बारिश होती है और धुंध भी लगा रहता है। ऐसे में जान की बाजी लगाकर ही कोई टूरिस्ट इस सड़क से गुजरता है। वहीं, कई जगहों पर ये सड़क काफी संकरी है, जिस कारण से बस ड्राइवर भी कई बार जाम से बचने के लिए तेजी से ड्राइव करते हैं। इस चक्कर में आए दिन कई बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

* पैसेज डू गोइस, फ्रांस : फ्रांस की ये सड़क मेनलैंड को नॉरमॉटियर (Noirmoutier) आइलैंड से जोड़ती है, जो फ्रांस के अटलांटिक कोस्ट पर स्थित है। सड़क की लंबाई 4।5 किमी है। पहली नजर में देखने पर लगेगा कि ये सड़क बेहद शानदार है, लेकिन चंद घंटों बाद ही आपका नजरिया बदल जाएगा। दरअसल, समुद्र में आने वाले ज्वार की वजह से ये सड़क पूरी तरह से गायब हो जाता है। दिन में दो बार ऐसा होता है। इस दौरान कोई कार फंस जाती है तो उसे ज्वार अपने साथ बहा ले जाता है।