जब भी कभी हम घूमने के लिए निकलते हैं तो उन बेहतरीन पलों को कैद करने के लिए फोटोग्राफी का सहारा लेते हैं। आजकल तो वैसे भी सेल्फी का जमाना हैं, जिसकी मदद से सफर का मजा ओर बढ़ जाता हैं। हर कोई ऐसी सेल्फी लेना चाहता है, जिसे वह सोशल मीडिया पर पस्त करके वाहवाही लूट सकें। इसलिए आज हम आपके लिए जूच ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपकी सेल्फी को और आकर्षक बना देती हैं। तो घूमने जाने का प्लान कर रहें हैं तो इन सेल्फी बेस्ट डेस्टीनेशन्स जरूर जाए।
* ताजमहल, आगरा ये आपके सफर को यादगार बनाने के लिए परफेक्ट डेस्टीनेशन है। इंडिया में सबसे ज्यादा सेल्फी यहीं क्लिक की जाती हैं। इसके टॉप को हाथ से टच करते हुए सेल्फी क्लिक करने का पोज अब पुराना हो गया है। कुछ नया ट्राई करने के लिए आप यहां मस्ती करते हुए सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
* हवा महल, जयपुर पिंक सिटी के सफर को यादगार बनाने के लिए हवा महल पर सेल्फी लेना अच्छा ऑप्शन है। आप अपने स्मार्टफोन को खुले आसमान की तरफ सेट करके सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
* गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए ये बताने के लिए कि ’मैं मुंबई में हूं’ ये एक परफेक्ट सेल्फी डेस्टीनेशन है। यदि आप बोटिंग के शौकीन हैं तो सूरज डूबने के साथ-साथ आप बोटिंग का मजा लेते हुए यहां सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
* जोग फॉल्स, कर्नाटक वॉटरफॉल सेल्फी के लिए ये बढ़िया ऑप्शन है। यहां आप वॉटरफॉल को बैकग्राउंड में लेते हुए सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
* विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता ये एक ऐसा सेल्फी डेस्टिनेशन है जहां जाकर अलग-अलग बैकग्राउंड के साथ बहुत सारी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। आप यहां क्वीन के स्टैच्यू के साथ सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।