आपकी लॉन्ग ड्राइव को बनाएँगे यादगार ये 5 रास्ते, जाने और बनाए घूमने का प्लान

घूमने-फिरने का शौक सभी को होता हैं और इसके लिए व्यक्ति ऐसी जगहों का चुनाव करता है जिसमें उसको सबसे ज्यादा खुशी मिले। जी हाँ, कुछ लोग एतिहासिक जगहों का नजारा लेना पसंद करते हैं तो कुछ प्राकृतिक नज़रों का लुत्फ़ उठाते हैं। इसी तरह कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद होता हैं और वे इसके लिए बेस्ट रास्तों की खोज में रहते हैं। इसलिए आज हम उन लोगों के लिए कुछ ऐसे रास्तों की जानकारी लेकर आए हैं जो लॉन्ग ड्राइव के लिए जानी जाती हैं।

* मनाली-लेह

मनाही लेह की हसीन वादियां और सड़कों पर जमीं बर्फ की चादर पर बाइक चलाने का नजारा ही कुछ खास होता है। यहां की खूबसूरत वादियां आपको मोहित कर देगी।

* नेशनल हाइवे 212

ये रास्ता केरल से कर्नाटक को जोड़ता है। इस रास्ते पर चेतावनी दी जाती है क्योंकि यहां पर हाथी बहुत ज्यादा होते हैं। इस रास्ते में हरे-भरे जंगलों का शांत सा माहौल, पक्षियों की आवाज़ आपको बहुत अच्छी लगेगी।

* ओल्ड सिल्क रूट

ये रास्ता तिब्बत के लाहसा में है। पहाड़ी पर बनी ये घुमावदार सी सड़क पहली नज़र में डरा देती है लेकिन जिन लोगों को खतरों से खेलने में मजा आता है तो यह जगहें उनके लिए बेस्ट हैं।

* रोहतांग पास

रोहतांग पास मंडी से 51 किलोमीटर की दूरी से स्थित है। रास्ते के दोनों ओर बर्फ की चट्टानों का सीन आपने पहले कहीं देखा न होगा।

* चंडीगढ़-मनाली हाइवे

पंजाब और हिमाचल प्रदेश का मिला-जुला संगम आपको यहीं मिलेगा। इस राह पर आपकी बाइक के साथ-साथ एक नदी भी आपका साथ देगी। फोटोग्राफी करने का शौक है तो यह जगह बेस्ट है।