वैसे तो भारत में बहुत से पर्यटन स्थल है जैसे दुर्ग , पुराने किले, वनस्थल , रणथम्भौर इत्यादि। लेकिन भारत में इस सब के अलावा एक चीज़ और भी है। खूबसूरत थीम पार्क जहा जाकर हर कोई उसकी और आकर्षित हो जाता है। बच्चो से लेकर बड़ो तक के हर प्रकार के झूले, वाटर पूल इत्यादि मिल जाते है। जहा गर्मियों में जाकर वहां का लुफ्त उठा सकते है।