गर्मियों में हनीमून के लिए 12 सर्वश्रेष्ठ स्थान, खुशनुमा पलों को बनाए यादगार

भारत में गर्मियों के महीनों अप्रैल से जून के मध्य सर्वाधिक शादियाँ होती हैं। अपने जीवन की दूसरी पारी को शुरू करने का सबसे शानदार मौका शादी के बाद हनीमून पर जाना होता है। शादी के बाद की जिन्दगी में हनीमून मध्यस्थता का वो समय है जब युवा जोड़ा एक-दूसरे को समझने और अपनी नई जिन्दगी को किस तरह से शुरू करते हुए बिताना है इस बारे में सोच-विचार करता है, जहाँ पर उन दोनों के अलावा कोई तीसरा नहीं होता। हर युवा जोड़ा इस समय को एक यादगार पल बनाना चाहता है।

आज हम अपने उन युवा पाठकों को हनीमून की उन बेहतरीन जगहों के बारे में जानकारी देने जा रहेे हैं जहाँ वे अपनी जिन्दगी सबसे खुशनुमा पलों को बिताना पसन्द करेंगे। आइए डालते हैं एक नजर भारत की सर्वश्रेष्ठ हनीमून जगहों पर—

अंडमान निकोबार द्वीप

बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान गर्मियों में हनीमून के लिए भारत की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगहें में से एक है। यह आईलेंड समुद्री जीवन और वॉटर स्पोट्र्स में रुचि रखने वाले जोड़ों के लिए भारत की श्रेष्ठ समर हनीमून डेस्टिनेशन है। अंडमान में कपल्स खूबसूरत बीच पर अपने साथी के साथ हाथों में हाथ डालकर घूम सकते हैं, सनसेट और सनराइज जैसे दिलकश नजारों को महसूस कर सकते हैं। इनके अलावा स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग जैसे दूसरे वाटर स्पोट्र्स को एन्जॉय करके अपनी इस हनीमून ट्रिप को और भी मजेदार बना सकते हैं। पानी के अंदर और आसपास टाइम बिताना आपके जीवन साथी के प्यार और रोमांस के उन पलों को जीवन भर के लिए समेट देगा जिन्हें आप कभी भी भूला नही पायेगें।

लेह लद्दाख

केन्द्र शासित लेह लद्दाख गर्मियों के महीनों में हनीमून की एक बेहद खूबसूरत जगह है जहाँ आप अपने साथी के साथ हनीमून पर जा सकते हैं। ऊंची बर्फ से ढकी चोटियां, ग्लेशियरों के विशाल खंड, खूबसूरत नजारे और ठंडे रेगिस्तान लेह लद्दाख के प्रमुख आकर्षण हैं जो गर्मियों में हजारों मैरिड कपल्स को हनीमून पर यहाँ आने के लिए आकर्षित करते हैं। लेह लद्दाख का ठंडा-ठंडा मौसम, खूबसूरत वादियाँ, बर्फबारी, एडवेंचर एक्टिविटीज और खूबसूरत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देगे जिन्हें आप कभी भुला नही पायेगें।

केरल

रोमांटिक बीचों से लेकर मनमोहक वादियों में डूबे हुए हिल स्टेशनों तक, लहराते नारियल के पेड़ों से लेकर बैकवाटर के खूबसूरत नजारों तक केरल में वह सभी मौजूद है जिसकी चाह हनीमून लवर्स को होती है। कॉफी और चाय के बागानों से घिरे हरे भरे पहाड़ों के बीच बसे मुन्नार में रोमांटिक टाइम बिता सकते है। मुन्नार में चाय के बागान, कोहरे से घिरे पहाड़ और ढेरों रोमांटिक रिसोर्ट हैं जो आपके हनीमून के टूर को यादगार बना देंगे। कुमारकोम और एलेप्पी के बैकवाटर के किनारे अपने प्रिय के साथ यादगार लम्हे गुजार सकते है साथ ही एक रोमांटिक बोट राइड को एन्जॉय कर सकते है। यही नही वर्कला की चट्टानी चट्टानें और कोवलम के समुद्र तट आपकी इस ट्रिप के महत्वपूर्ण हिस्सा है जहाँ आप एकांत में टाइम बिताने के साथ साथ विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटीज में पार्टीस्पेट कर सकेगें।

मनाली

मनाली हिमाचल प्रदेश का ख्यातनाम पर्यटक स्थल है जो अपनी खूबसूरती के बूते पर पर्यटन और हनीमून स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है। समुद्र तल से 2,050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मनाली भारत के बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है, जहाँ से हर साल बड़ी संख्या में न्यू मैरिड कपल्स अपनी लाइफ की शुरुआत करते हैं। मनाली का मौसम, बर्फीली चोटियाँ, आकर्षक झरने और नदियाँ इसे भारत का बेस्ट समर हनीमून स्पॉट बनाते हैं। यहां के खूबसूरत पहाड़, ठंडी-ठंडी हवाएं, बहुत ही सुहावना मौसम, आपके हनीमून में चार चाँद लगा देंगे। हनीमून के लिए मनाली जाने वाले कपल्स मनाली के पर्यटन स्थलों की सैर करने के अलावा यहां कई तरह के एडवेंचर एक्टिविटी जैसे ट्रेकिंग, स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं।

मेघालय

मेघालय गर्मियों के मौसम में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जो अपनी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सुखद मौसम, झरनों, घास के मैदानों और अन्य पर्यटकों स्थलों के लिए जाना जाता है। यदि आप भी अपने जीवन साथी के साथ गर्मियों में हनीमून के लिए जाना चाहते हैं तो मेघालय आपके लिए परफेक्ट जगह है। मेघालय की खूबसूरती को शब्दों में बयाँ करना बेहद मुश्किल है इसीलिए यदि आप इसकी सुन्दरता से रूबरू होना चाहते हैं तो अपने जीवन साथी के साथ हनीमून ट्रिप पर जरूर जाएँ।

नैनीताल

समुद्र तल से 1938 किमी की ऊँचाई पर स्थित नैनीताल अपने पर्यावरण के चलते हनीमून कपल्स के लिए स्वर्ग के समान है। कुमाऊं पहाडिय़ों के बीच स्थित यह खूबसूरत हिल्स स्टेशन उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है जो अपनी मनमोहक वादियाँ, रोमांटिक मौसम, खूबसूरत झीलों, पहाडिय़ों के खूबसूरत परिदृश्य और पर्यटक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। यह भारत का ऐसा हिल स्टेशन है जहाँ न सिर्फ भारतीय अपितु विदेशी युवा जोड़े भी हनीमून मनाने के लिए आते हैं।

ऊटी तमिलनाडु

ऊटी दक्षिण तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाडिय़ों में बसी एक सुन्दर हनीमून डेस्टिनेशन है, जिसे क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। ऊटी भारत लोकप्रिय हिल स्टेशन है जहाँ भारतीयों के साथ-साथ विदेशी जोड़े भी आते हैं। ऊटी में घास के मैदान, सुखदायक वातावरण, शांत मौसम और यात्रा करने के लिए दर्शनीय स्थलों की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। जो आपकी हनीमून ट्रिप को यादगार बनाने के लिए पर्याप्त है। ऊटी में प्रत्येक पर्यटक आकर्षण एक अद्वितीय और जीवंत अनुभव प्राप्त करता है जो यकीनन आपको जिन्दगी भर की बेहतरीन यादगार देने में सफल है।

श्रीनगर

श्रीनगर जम्मू कश्मीर में झेलम नदी के मार्ग पर स्थित बेहद खूबसूरत जगह है जिसे कश्मीर घाटी का दिल कहा जाता है। प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों, मनमोहक वादियों और बर्फ से ढकी चोटियाँ के लिए जाना जाने वाला श्रीनगर गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे पसंदीदा जगहें में से एक है जहाँ हर साल हजारों कपल्स गर्मियों में हनीमून मनाने के लिए यहाँ आते है।

उदयपुर, राजस्थान

उदयपुर राजस्थान राज्य का प्रमुख पर्यटक स्थल और हनीमून डेस्टिनेशन है जो भारत के साथ-साथ विदेशों से भी हनीमून कपल्स को आकर्षित करता है। खूबसूरत झीलों, महलों, किलों, पार्कों और कई प्रसिद्ध आकर्षणों से भरपूर उदयपुर दिल में रोमांस भरे लोगों के लिए श्रेष्ठ जगह है। यदि आप भी अपने जीवन साथी के साथ हनीमून पर जाने के लिए भारत की बेहतरीन जगहों को तलाश रहे हैं तो आप उदयपुर को अपनी हनीमून ट्रिप के लिए पिक कर सकते हैं।

जब भी आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ उदयपुर आयेंगें तो आपको यहाँ की संस्कृति, राजशाही कल्चर, और मन मोहने वाले नजारें देखने को मिलेगे जो यक़ीनन आपकी हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगें। समर्स में उदयपुर हनीमून कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां कपल्स इस खूबसूरत शहर की सुंदरता और शांत वातावरण में अपने जिन्दगी के सबसे यादगार लम्हे अपने जीवन साथी के साथ बिता सकते है।

औली, उत्तराखंड

औली उत्तराखंड की एक और ऐसी जगह है जिसने समर्स में हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में काफी पॉपुलरटी हाशिल की है। औली एक रमणीय पहाड़ी स्थल है, जो चमक और बर्फ से ढकी पहाडिय़ों से घिरा हुआ है। बर्फ से ढकी पर्वत चोटियां, हरी-भरी हरियाली और ताजी हवा मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य और थ्रिलर एक्टिविटीज इसे हनीमून के लिए इंडिया की बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक बनाती हैं। यदि आप चिलचिलाती गर्मी से दूर कही दूर किसी ऐसी जगह को सर्च कर रहें है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ ढेर सारी बर्फ में मस्ती कर सकें तो आप औली को अपनी हनीमून ट्रिप के लिए पिक सकते हैं।

बता दे आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून के लिए औली आएंगे तो आप यहां स्कीइंग और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं और साथ ही यहां कई ऐसे स्थान भी हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं।

लक्षद्वीप

गर्मियों के महीनो में हनीमून के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक लक्षद्वीप भारत का एक खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश हैं जोकि भारत की मुख्य भूमि से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर अरब सागर में स्थित हैं। जो कपल्स अपनी इस हनीमून ट्रिप के लिए किसी ऐसी जगह को सर्च कर रहें हैं जहाँ वह समुद्र के किनारे अपने प्रिय के साथ हाथ में हाथ में डालकर घूम सके साथ ही वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकें तो इसके लिए लक्षद्वीप परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है। लक्षद्वीप 36 द्वीपों का समूह है जहाँ हनीमून कपल्स के घूमने और करने के लिए बहुत कुछ मौजूद है।

गुलमर्ग

भारत के सबसे खूबसूरत राज्य जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी खूबसूरती और सुन्दरता के लिए पूरे विश्व में फेमस है। समुद्र तल से लगभग 2730 मीटर की ऊँचाई पर स्थित गुलमर्ग गर्मियों के मौसम में हनीमून के लिए भारत की सबसे प्रसिद्ध जगहें में से एक है। बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदान, गहरी खाई, सदाबहार वन, आकर्षित पर्वत, पहाडिय़ा और घाटियों से घिरा गुलमर्ग हनीमून कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है। यह एडवेंचर लवर्स और नेचर लवर्स कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। गुलमर्ग में खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के अलावा आप स्कीइंग, गोल्फ, ट्रेकिंग जैसी बिभिन्न एडवेंचर एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।