तम्बाकू एक प्रकार के निकोटियाना प्रजाति के पेड़ के पत्तों को सुखा कर नशा करने की वस्तु बनाई जाती है। कई सारी मेडिकल रिसर्च ने साबित कर दिया हैं की धुम्रपान यानि की स्मोकिंग करने से सेहत को कई प्रकार के नुकसान होते हैं।
बीड़ी-सिगरेट के पीने से शरीर में व्यापक प्रभाव पड़ता है। इसके कारण हृदय के धमनियों में रक्त प्रवाह कम हो सकता है। हृदय रोग जैसे मायोकोर्डियल इनर्फाकशन तथा अनजाइना हो सकता है। रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) बढ़ सकता है।
साँस की बीमारी जैसे ब्रोंकाइटीस, दमा, तथा फेफड़ो का कैंसर हो सकता है। इसके अतिरिक्त इसका प्रभाव शरीर के स्नायुतंत्र में पड़ता है। धुम्रपान करने से सबसे ज्यादा नुकसान आपके फेफड़ो को होता हैं, इससे आपको कैंसर भी हो सकता हैं। लेकिन बीड़ी-सिगरेट पीने से न सिर्फ फेफड़ो को ही हानि होती हैं, बल्कि इससे पुरे शरीर पर बुरा असर पड़ता हैं।
वही एक बात जो सबसे ज्यादा जानने की है कि सिगरेट में मौजूद तत्वों का इस्तेमाल कीटनाशक से लेकर चूहे मारने की दवा या टॉयलेट क्लीनर बनाने के लिए किया जाता है? सिगरेट पीने को आप अपने शौक की तरह देखते हों या फिर अपनी जरूरत की तरह, अगर इसमें मौजूद केमिकल्स के बारे में जानेंगे तो यकीनन इससे तौबा कर ही लेंगे।
आइए जानें, सिगरेट में मौजूद कुछ ऐसे तत्वों के बारे में जिनका इस्तेमाल कहां होता है, यह जानने के बाद तो आप सिगरेट पीने से तौबा कर ही लेंगे।
# टॉयलेट क्लीनरसिगरेट या तंबाकू में फ्लेवर के लिए मिलाया जाने वाला तत्व अमोनिया, निकोटिन को गैस में बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल टॉयलेट क्लीनर, हेयर डाइ जैसे तत्वों में इस्तेमाल होता है।
# कोयला और पेट्रोलसिगरेट में पाया जाना वाला तत्व बेनजीन दरअसल, कोयला और पेट्रोलियम से निकलता है और इसे ईंधन में मिलाया जाता है। यह एक कार्सिनोजेनिक तत्व है जिससे ल्यूकेमिया और कैंसर का खतरा सबसे अधिक होता है।
# शवों का संरक्षणशवों को कई दिनों तक शवग्रह में सुरक्षित रखने के लिए उन पर फोर्मलडीहाइड नामक लिक्विड का लेप लगाया जाता है जो बहुत जहरीला है। इसका इस्तेमाल भी सिगरेट बनाने में किया जाता है।
# नेल पेंट रिमूवरनेल पेंट रिमूवर में इस्तेमाल होने वाले एसटोन का इस्तेमाल भी सिगरेट में होता है।
# कीटनाशक और ड्रग्ससिगरेट में मौजूद निकोटिन ड्रग्स के अलावा, कीटनाशकों में इस्तेमाल किया जाता है।
# जहरसिगरेट में इस्तेमाल होने वाले आर्सेनिक का इस्तेमाल चूहों को मारने वाले जहर में किया जाता है जबकि हाइड्रोजन सायनाइड का इस्तेमाल गैस चेंबर में इस्तेमाल होने वाली जहरीली गैस के लिए किया जाता है।
# बैटरीसिगरेट में इस्तेमाल होने वाले कैडमियम का इस्तेमाल बैटरी बनाने में किया जाता है।
# प्लास्टिकप्लास्टिक बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल- विनायल क्लोराइड का इस्तेमाल भी फिल्टर्ड सिगरेट में किया जाता है।
इसके अलावा सिगरेट व तंबाकू के भीतर टार, इथाइल फ्लूरेट, कार्बन मोनोऑक्साईड, डीडीटी कई ऐसे तत्वों का इस्तेमाल होता है जो सेहत के लिए नुकसानदायक हैं।