खाना नहीं पचने के कारण कब्ज की समस्या उत्पन्न होती हैं और गैस बनने लगती हैं। बड़ों में तो यह समस्या आम हैं लेकिन बच्चों में भी यह तकलीफ देखने को मिलती हैं। दूध पीते छोटे बच्चे भी कब्ज की समस्या का सामना करते हैं और उन्हें भी इसकी वजह से पेट में पीड़ा होती हैं। ऐसे में अगर बच्चा 6 महीने से बड़ा हैं तो आप हमारे द्वारा बताए जा रहे कुछ तरीके आजमा सकते हैं जो जो बच्चों को इस कब्ज की समस्या से तुरंत आराम दिलाने का काम करेंगे। नवजात शिशु में कब्ज का इलाज इन घरेलू नुस्खों से करना बेहतरीन परिणाम देगा। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...
पपीता खिलाएं
कब्ज से राहत दिलाने में पपीता फायदेमंद हो सकता है। पपीते में जबरदस्त मात्रा में फाइबर और पानी होता है, जो आंतों में फंसे मल को आसानी से निकालने में मदद करता है। पपीता न केवल मल त्याग को आसान बनाता है बल्कि पाचन क्रिया को भी आसान बनाने में मदद करता है। बच्चों को पपीता खिलाने के लिए इसे ठीक से मैश करें और फिर इसे अपने बच्चे को दें। इसके अलावा आप इसे दूध में भी मिला सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका बच्चा 6 महीने से छोटा है, तो आपको इस उपाय का उपयोग नहीं करना चाहिए, ऐसी स्थिति में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
सेब का रस
बच्चों में भी फाइबर की कमी के कारण कब्ज हो सकती है। सेब में मौजूद घुलनशील फाइबर यानी पेक्टिन कब्ज के इलाज में लाभकारी होता है। आप सेब के छिलके साथ जूस निकाल कर शिशु को दे सकती हैं। दिन में दूध की बोतल में एक बार सेब का रस पिलाने से कब्ज ठीक हो जाता है।
कब्ज से राहत के लिए पानी पिलाएं
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि शरीर में पानी की कमी होने से कब्ज की समस्या होने लगती है। यदि आपका शिशु 6 महीने से बड़ा है और खाना खाता है तो उसकी डाइट में थोड़ा पानी होना भी जरूरी है, क्योंकि जब आप बच्चे को अन्न खिलाते हैं तो उसे आसानी से पचाने के लिए पानी पीना जरूरी होता है। इसलिए ऐसी स्थिति में आप बच्चे को थोड़ा पानी पिला सकते हैं।
सौंफ का पानी
सौंफ भी पाचन संबंधित समस्याओं के इलाज में बहुत फायदेमंद है। आप एक चम्मच सौंफ को एक कप पानी में उबालकर ठंडा करें और छान कर रखें और दिन में तीन से चार बार शिशु को चम्मच से पिलाएं।
किशमिश खिलाएं
सेहत के लिए किशमिश बहुत फायदेमंद होती है। इसमें कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम और मैग्नीशियम होता है। साथ ही ये स्वाद में मीठी होती है, जिसे बच्चे पसंद भी करेंगे। बस इस बात का ध्यान रखें कि यदि आपका बच्चा एक वर्ष से कम आयु का है, तो इस उपाय का उपयोग न करें, जबकि इससे बड़े बच्चों को आप दूध के साथ किशमिश को ब्लेंड कर दे सकते हैं।
टमाटर
6 महीने से अधिक उम्र के बच्चों में कब्ज से राहत दिलाने में टमाटर भी बहुत फायदेमंद होते हैं। आप टमाटर का रस दे सकती हैं। एक छोटे टमाटर को एक कप पानी में उबाल लें और इसे ठंडा कर के छानने के बाद इस रस की शिशु को रोज तीन से चार चम्मच पिलाएं।
नारियल तेल
नारियल का तेल भी नवजात को कब्ज से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है, यदि आपका शिशु 6 महीने से बड़ा है तो आप उसका भोजन नारियल के तेल में बना सकते हैं, जबकि नारियल के तेल से एनल की मसाज करने से भी मल पास होने में मदद मिलती है।
गर्म पानी से नहलाना
गर्म पानी से नहाने से शिशु के पेट की मांसपेशियों को आराम मिलता है और उनमें आ रहे तनाव में कमी आती है। ये कब्ज के कारण हो रही असहजता को भी दूर करता है।