Omicron का सब वैरिएंट BA.2 ज्यादा संक्रामक, स्टडी में खुलासा - वैक्सीन ले चुके लोगों को भी कर सकता संक्रमित

दुनिया में बीते दिन 20.18 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 22.29 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 7,617 लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमितों के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां 2.74 लाख केस मिले हैं। भारत 1.67 लाख मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, रूस 1.24 लाख मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर है। इस बीच डानिश स्टडी में यह पाया गया है कि ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट (Omicron Variant) BA.2 ओमिक्रॉन के मूल वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है और वैक्सीन ले चुके लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है।

इस स्टडी दिसंबर और जनवरी के मध्य की गई और इसमें संक्रमण के 8500 से ज्यादा मामलों की समीक्षा की गई। जिसमें यह पाया गया कि BA.1 से संक्रमित लोगों की तुलना में BA.2 सब वैरिएंट से संक्रमित लोगों में दूसरों को संक्रमित करने की संभावना लगभग 33% ज्यादा थी। इस अध्ययन में शामिल शोधकर्ता ने कहा कि, हमने यह निष्कर्ष निकाला है कि Omicron BA.2 स्वाभाविक रूप से BA.1 की तुलना में काफी ज्यादा संक्रामक है और वैक्सीन से प्राप्त इम्युनिटी को भी प्रभावित कर सकता है। इस स्टडी को स्टेंट्स सीरम इंस्टीट्यूट कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी और टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क ने मिलकर की है। हालांकि अब तक इस स्टडी की समीक्षा नहीं की गई है।

लेखक फ्रेडरिक प्लेसनर ने न्यूज एजेंसी रायटर्स से कहा कि, यदि आप अपने घर में ओमक्रॉन BA.2 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, तो आपके 7 दिनों के अंदर संक्रमित होने की 39% संभावना है। लेकिन अगर आप इसके बजाय BA.1 के संपर्क में आते, तो यह संभावना 29% है।

हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैक्सीन के ओमिक्रॉन के सभी वैरिएंट के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वैक्सीन लेने वाले लोगों में संक्रमित होने और संक्रमण फैलाने का खतरा, वैक्सीन नहीं लेने वालों की तुलना में काफी कम है। इस स्टडी की प्रारंभिक समीक्षा में एसएसआई ने यह पाया कि BA.1 और BA.2 में एक समानता यह रही कि, दोनों वैरिएंट से संक्रमित मरीज का अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम काफी कम है।