भांग : औषधि के रूप में भी काम आता है पौधा... बीज और तेल करता है कई रोगों को काबू

भांग को एक नशीले पदार्थ के रूप में जाना जाता है, लेकिन अगर इसे सीमित मात्रा और सही तरह से इस्तेमाल किया जाए, तो यह एक औषधि के रूप में भी काम कर सकता है। भांग के बीज भांग के पौधे से मिलते हैं और इसी बीज से भांग का तेल तैयार किया जाता है। भांग के बीज और भांग बीज का तेल दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। अगर सही तरीके से इनका उपयोग किया जाए, तो इनके कई शारीरिक लाभ हो सकते हैं। भांग के बीज और भांग बीज के तेल में पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, प्रोटीन, कैनाबिनोइड विटामिन-ई और कई अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो इन्हें गुणकारी बनाने में मदद करते हैं।

दिल के लिए फायदेमंद

भांग के बीज से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा भी टलता है। भांग का इस्तेमाल इस बीमारी के खतरे को कम करता है। इन बीजों में भरपूर मात्रा में अमीनो एसिड आर्जीनाइन पाया जाता है, जो हमारे शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड का निर्माण करता है। नाइट्रिक ऑक्साइड ब्लड प्रेशर कम करने और हार्ट की बीमारियों के खतरे को कम करता है।


स्किन के लिए फायदेमंद

तेलीय त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी भांग के बीज मदद करते हैं। इसमें मौजूद फैटी एसिड इम्यूनिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है। त्वचा के रूखेपन, खिंचाव और खुजली में भांग के बीजों का तेल सहायता करता है।

पाचन के लिए बेहतरीन

पाचन क्रिया के लिए भांग के बीच काफी फायदेमंद होते हैं। यह फाइबर से भरपूर होते हैं। यह शरीर में कोलस्ट्रॉल को बैलेंस रखने का काम करते हैं। साथ ही कब्ज की समस्या से भी आजादी दिलाते हैं।


मधुमेह के लिए

अगर किसी को मधुमेह है, तो भांग के बीज का तेल लाभदायक हो सकता है। इसमें ओमेगा 3 पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड मौजूद होता है, जो मधुमेह के मरीजों में टाइप 1 डायबिटीज के लक्षणों को कुछ हद तक कम करने में मदद कर सकता है। इस घरेलू उपाय के साथ-साथ डॉक्टर के निर्देश पर मधुमेह की दवा लेना भी जरूरी है। यह घरेलू इलाज सिर्फ मधुमेह से उबरने में मदद कर सकता है।


कैंसर के लिए

भांग के बीज या भांग के बीज के तेल में कैनबिनोइड नामक तत्व पाया जाता है, जो कैंसर से बचाने में मदद कर सकता है साथ ही भांग के बीज व पत्तियों में एंटी-कैंसर गुण भी होता है, जो कैंसर होने के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है। इसके बीज को ट्यूमर और अल्सर से बचने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें, ताकि वो इसका सेवन करने की सही मात्रा के बारे में बता सकें। साथ ही हम यहां स्पष्ट कर दें कि कैंसर जानलेवा बीमारी है। इसलिए, पूरी तरह से घरेलू इलाज पर निर्भर रहना गलत है। कैंसर जैसी अवस्था में डॉक्टरी उपचार जरूरी है।

भांग बीज के मस्तिष्क के लिए फायदे

वर्तमान समय में काम का इतना प्रेशर है कि आए दिन हमें मानसिक तनाव हो ही जाता है। इससे हमारे मस्तिष्क पर भी प्रभाव पड़ता है। अत: अपने मस्तिष्क को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हम भांग के बीजों का प्रयोग कर सकते हैं। इनमें मौजूद फैटी एसिड पार्किंसंस और अल्जाइमर रोग जैसी मस्तिष्क की परेशानियों को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा भांग के बीज मस्तिष्क के कार्य करने की क्षमता व इसकी याददाश्त को भी बढ़ाते हैं जिससे आपको अवसाद से मुक्ति मिल सकती है।