खराब जीवनशैली और खानपान में अव्यवस्था के चलते किडनी से संबंधित समस्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं। आज के समय में किडनी स्टोन अर्थात गुर्दे की पथरी की बीमारी एक बेहद आम समस्या बन चुकी है। ये आमतौर पर कैल्शियम या यूरिक एसिड से बने नमक और खनिजों के ठोस संग्रह होते हैं। ये ये दाने गुर्दे के अंदर बनते हैं और कई बार पेशाब की नली में भी चले जाते हैं। 25-45 वर्ष के आयु वर्ग वालों में यह दिक्कत सबसे अधिक देखी जा रही है। यह एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार ठीक होने बाद बार-बार वापस भी लौट सकती है। समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर स्टोन्स को निकालने के उपचार कराने की सलाह दी जाती है। इसलिए आज हम आपको किडनी में स्टोन के लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि उचित चिकत्सकीय परामर्श लिया जा सकें। आइये जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...
पीठ, पेट और उसके आसपास के हिस्से में दर्दकिडनी स्टोन भयानक दर्द पैदा करती है और कुछ लोग इसकी तुलना छुरा घोंपने के दर्द से भी करते हैं। आमतौर पर ये दर्द तब होता है जब पथरी पेशाब की नली में चली जाती है जिससे पेशाब बाहर निकलने में दिक्कत होने लगती है और किडनी पर दबाव पड़ने लगता है। किडनी स्टोन का दर्द अक्सर अचानक शुरू होता है और पथरी जब एक जगह से दूसरी जगह जाती है तो दर्द और भी तेज होता है।
यूरिन के निकलते वक्त जलन होनाकिडनी स्टोन से जूझ रहे लोगों में दूसरा सबसे आम लक्षण यह देखने को मिलता है कि ऐसे लोग जब यूरिन को शरीर से बाहर कर रहे होते हैं तो उन्हें जलन महसूस होती है। इसलिए जिन लोगों को यूरिन करते वक्त जलन महसूस हो उन्हें बिना देर किए किडनी स्टोन की जांच करवानी चाहिए और डॉक्टर से मिलना चाहिए।
पेशाब में खून आनागुर्दे की पथरी का एक सामान्य लक्षण पेशाब में खून आना है जिसे हेमट्यूरिया भी कहा जाता है। ये खून लाल, गुलाबी या भूरे रंग का हो सकता है। कई बार यूरीन में ये खून इतना कम होता है कि इसे बिना माइक्रोस्कोप के देखा नहीं जा सकता है। हालांकि डॉक्टर जांच कर यूरीन में खून का पता लगा सकते हैं जिससे बाद में साफ हो जाता है कि मरीज को किडनी स्टोन की समस्या है।
बार-बार और अचानक से बाथरूम जानाअपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो थोड़ी-थोड़ी देर में और बार-बार बाथरूम जाते हैं। यह लक्षण अगर आपके शरीर में भी दिखाई पड़ रहे हैं तो इस बात की आशंका है कि आप भी किडनी स्टोन से पीड़ित हों। हालांकि लगातार ज्यादा मात्रा में पानी पीने वाले लोग भी बाथरूम जाते हैं लेकिन जिन लोगों के साथ ऐसा नहीं है और वे आमतौर पर भी बार-बार बाथरूम जा रहे हैं तो उन्हें बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
यूरीन में बदबू आनाअगर आपका यूरीन साफ है और उसमें किसी तरह की तेज बदबू नहीं आती है तो इसका मतलब है कि आप स्वस्थ हैं। वहीं, जिस व्यक्ति का यूरीन गंद या दुर्गंधयुक्त होता है तो ये किडनी स्टोन की निशानी हो सकती है। यूरीन में बदबू बैक्टीरिया की वजह से भी आ सकती है जो पेशाब की नली में संक्रमण का कारण है।
मतली और उल्टी महसूस होनाजिन लोगों को अक्सर मतली और उल्टी जैसा महसूस होता है उन्हें भी इस बात की काफी हद तक आशंका होती हो कि वह किडनी स्टोन से पीड़ित हैं। हालांकि, यह खान-पान पर कंट्रोल ना होने के कारण भी हो सकता है लेकिन ऐसे लोगों को डॉक्टर से एक बार राय जरूर लेनी चाहिए। अगर आपके आसपास भी किसी व्यक्ति को ऐसे लक्षण महसूस होते हैं या दिखते हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने के बारे में जरूर कहें।