जानलेवा हो सकता हैं वजाइनल कैंसर के इन संकेतों को नजरअंदाज करना, जानें और रहें सतर्क

आजकल आए दिन कई बीमारियां देखने को मिलती है जिसने इंसान की जिंदगी दूबर बना दी हैं। कैंसर जैसी घातक बीमारी भी अब आम होती जा रही हैं। महिलाओं में मुख्यतया ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर का खतरा रहता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वजाइनल कैंसर भी जानलेवा साबित हो सकता हैं। इस बिमारी में दिखने वाले शुरूआती लक्षण सामान्य होते हैं जिसके चलते महिलाएं इसे नजरअंदाज कर देती हैं जो उनके लिए घातक साबित होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए वजाइनल कैंसर के शुरूआती लक्षणों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें जानकर समय रहते उचित इलाज लिया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

वजाइना से असामान्य ब्लीडिंग या डिस्चार्ज

सर्वाइकल कैंसर सबसे पहले वजाइनल डिस्चार्ज या ब्लीडिंग के रूप में देखने को मिलता है। यह ब्लीडिंग मेंस्ट्रुअल ब्लीडिंग से अलग होती है और इस दौरान आपको लाल रंग का डिस्चार्ज भी देखने को मिल सकता है। जो किसी भी तरह से नॉर्मल नहीं होता। इसलिए इस स्थिति के दौरान आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए।

वजाइना में गांठ होना

इस कैंसर का एक अन्य चिंताजनक लक्षण है वजाइना में गांठ का बनना। चाहे ब्रेस्ट कैंसर हो या फिर वजाइनल कैंसर, गांठ का बनना थोड़ा असामान्य होता है। कैंसर जब होता है तो आपकी स्किन में सेल्स की ग्रोथ हो कर एक गुच्छा बन जाता है। अगर आपको वजाइना में गांठ देखने को मिलती है तो हो सकता है यह ट्यूमर हो। इसलिए इस प्रकार का लक्षण देखने के तुरंत बाद आप को डॉक्टर को बता देना चाहिए।

पेशाब करते समय दर्द होना

अगर आपको किसी प्रकार का इंफेक्शन नहीं है और आप हाइजीन भी बना कर रखती हैं। इसके बाद भी आपको पेशाब करते समय दर्द होता है तो हो सकता है यह वजाइना की कैंसर का ही एक संकेतिक लक्षण हो। इस लक्षण को देखने के बाद आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द होना

अगर आपको हमेशा सेक्सुअल इंटरकोर्स करते समय तेज दर्द होता है। तो यह भी वेजाइनल कैंसर का एक संकेत हो सकता है। यह सामान्य लक्षण नहीं होता है इसलिए इसको भी आपको अपनी गाइनी से एक बार डिस्कस कर लेना चाहिए

वजाइना के रंग में बदलाव आना

अगर आपकी वजाइना का रंग पहले से थोड़ा बहुत बदल जाता है तो यह भी वजाइनल कैंसर का एक संकेत हो सकता है। अगर आपको वजाइना के रंग में बदलाव होने के साथ साथ कुछ अन्य लक्षण जैसे गंदी स्मेल आना, सूजन आना आदि दिखते हैं तो यह इंफेक्शन भी हो सकता है इसलिए एक बार डॉक्टर को जरूर दिखा लें।