शरीर में दो प्रकार का कोलेस्ट्रॉल होता हैं गुड कोलेस्ट्रॉल और बेड कोलेस्ट्रॉल। शरीर में बढ़ी कोलेस्ट्रोल की मात्रा कई बीमारियों को न्यौता देती हैं। कोलेस्ट्रोल का संतुलन बना रहना जरूरी हैं जिसका सीधा संबंध आपकी सेहत से हैं। आप जो भी आहार ग्रहण करते हैं उसका असर आपकी सेहत पर देखने को मिलता हैं। ऐसे में आपको अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल किया जाना चाहिए जो कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रण में रखे खराब कोलेस्ट्रोल को शरीर से निकालने में मददगार साबित हो। आज इस कड़ी में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं कि आपको अपने आहार में किन चीजों को शामिल किया जाना चाहिए जो कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण करने में आपकी मदद करें।
कार्ब्स से बनाएं दूरीकहते हैं ज्यादा कार्ब का सेवन सेहत संवारने की जगह बिगाड़ देता है। जिससे कई बीमारियां भी बढ़ जाती है। कार्बोहाइड्रेट का ज्यादा सेवन शरीर में कोलेस्ट्रोल के स्तर को बढ़ा देता है। आप जो भी खाते हैं, उसका असर आपके लिवर पर भी पड़ता है। कार्ब के सेवन से शरीर में खून के शर्करा का स्तर कम होने लगता है। आप अपने आहार में कार्ब्स को जितना कम हो सके उतना कम शामिल करें। ये आपके लिए फायदेमंद होगा और कोलेस्ट्रोल को बढ़ाने भी नहीं देगा।
खाने में फाइबर करें शामिलफाइबर को अपने आहार में शामिल करने से पित्त की समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही इससे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के बढ़े हुए स्तर को कम करने में मदद मिलती है। विशेषज्ञों की मानें तो पित्त कम होने से कोलेस्ट्रोल अपने आप कम होने लगता है। आप फल, साबुत अनाज, सब्जियां, नट्स, बीन्स को शामिल करें।
विटामिन ए और सी का करें सेवनविटामिन सी और विटामिन ए , दोनों ही एंटीऑक्सिडेंट के जैसे काम करते हैं और इनसे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को रोकने में मदद मिलती है। इससे दिल का दौरा नहीं पड़ता। शरीर बिमारियों से भी दूर रहता है। आप अपने आहार में बीटा-कैरोटीन को बढ़ाने के लिए पपीता, गाजर, हरी सब्जियां, टमाटर को अच्छी मात्रा में शामिल करें। आपको कभी भी कोलेस्ट्रोल की समस्या नहीं होती।
विटामिन ई भी जरूरीविटामिन-ई से ब्लड धमनियों की दीवारों पर चिपके कोलेस्ट्रोल को हटाने में मदद मिलती है। इससे खून का थक्का नहीं बनता वो पतला होता है। इससे दिल का दौरा और स्ट्रोक जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आप चाहें तो विटामिन-ई में सूरजमुखी के बीज, अखरोट, बादाम, अंकुरित अनाज, सेब, हरी सब्जियां शामिल करें। आपको कोलेस्ट्रोल को काटने में मदद मिलेगी।
लहसुन है फायदेमंदकच्चे लहसुन और प्याज में एलियम की अच्छी मात्रा होती है। इसमें उपस्थित यौगिक गुण कोलेस्ट्रोल के स्तर और ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। अगर आप हर रोज सुबह एक गिलास गुनगुने पानी के साथ एक कली लहसुन और लौंग को खाएं।
गुड फैट का करें सेवनएमयूएफए और पीयूएफए दोनों ही गुड फैट में गिने जाते हैं। इससे कोलेस्ट्रोल तेजी से कटता है दिल से जुड़ी बिमारियों को रोकने में भी मदद मिलती है। आप जैतून का तेल और सरसों के तेल से बने आहार का सेवन करें। इसके अलावा आप ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थों जैसे- मछली, अलसी या अलसी का तेल, अखरोट शामिल करें। इससे आपको कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
खाने में एंटीऑक्सिडेंट करें शामिल खाने में एंटीऑक्सिडेंट का होना भी बेहद जरूरी है। इससे शरीर में कोलेस्ट्रोल को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है। इससे बैड कोलेस्ट्रोल भी शरीर से बाहर निकल जाता है। आप अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल करें जो एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर हो। आप अंगूर, क्रैनबेरी, ब्लूबेरी जैसे रसीले फलों का सेवन करें। और इसे नियमित अपने आहार का हिस्सा बनाएं।