डिस्पोजेबल पैंटीज डेली के इनरवियर से अलग हैं, क्योंकि इन्हें एक बार पहनकर फेंका जाता है। ये एक्स्ट्रा सॉफ्ट मटेरियल से बनी होती हैं, जिसमें कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा जाता है। बदलते समय में जब लोग इंटिमेट पार्ट की सफाई और सुरक्षा की ओर ध्यान दे रहे हैं, ऐसे में इस पैंटी का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
सेनेटरी नैपकीन की तरह होती हैंआप कहीं भी बाहर घूमने जा रहे हैं तो हमेशा इस बात कि टेंशन रहती है कि गंदी पैंटीज को बाकि के कपड़ों के साथ कैसे रखें? लेकिन अब आपको ट्रेवल बैग से नॉर्मल डेलीयूज वाली पैंटी निकाल देनी चाहिए और इसके बजाय डिस्पोजेबल पैंटी रखनी चाहिए। इससे बैग में जगह खाली भी रहेगी और साथ ही हाइजीन भी मेंटेन रहेगा। डिस्पोजेबल पैंटी डेली के इनरवियर से अलग हैं, क्योंकि इन्हें एक बार पहनकर फेंका जाता है। ये बिल्कुल सेनेटरी नैपकीन की तरह होते हैं। ये एक्स्ट्रा सॉफ्ट मटेरियल से बनी होती हैं, जिसमें कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है। इन डिस्पोजेबल पैंटी का उपयोग करना बहुत आसान है।
कब करें इस्तेमाल?डिस्पोजेबल पैंटीज का इस्तेमाल आप कई मौकों पर कर सकती हैं। आप किसी शादी-ब्याह में जा रही हैं, जहां आपको अपने इनरवियर सुखाने में परेशानी हो सकती है। ट्रेन से लंबा सफर कर रही हैं और आपको बार-बार वॉशरूम का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, तब आप इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। कहीं घूमने गई हों या स्विमिंग पूल में भी आप इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। इन सबके अलावा अगर आप स्पा गई हैं, तो अपने इंटिमेट हाइजीन को मेन्टेन करने के लिए भी इसे यूज कर सकती हैं। डॉ. अग्रवाल बताती हैं कि डिस्पोजेबल पैंटीज का इस्तेमाल डिलीवरी के बाद और पीरियड्स के दौरान भी कर सकते हैं। ब्लीडिंग के दौरान इनका इस्तेमाल करने से आपकी रेगुलर पहनी जाने वाली पैंटीज पीरियड्स के दाग से बची रहेंगी।
किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी?डॉक्टर के मुताबिक इनका रेगुलर इस्तेमाल करने से बचें। कुछ महिलाएं वाइट डिस्चार्ज की वजह से इन पैंटीज को अपने रूटीन का हिस्सा बना लेती हैं, जो उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। इनका इस्तेमाल 6-8 घंटे के लिए करें। अगर आप सफर में हैं और अपनी गंदी पैंटी दोबारा बैग में नहीं रखना चाहतीं, तो ऐसे में डिस्पोजेबल पैंटी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।
डिस्पोजेबल पैंटी का इस्तेमाल और फायदे# ट्रेवल के दौरान बार-बार पेशाब आने से पैंटी गीली हो जाती है। लेकिन वहीं अगर आपने डिस्पोजेबल पैंटी पहनी हुई है तो आपको यह समस्या नहीं होगी। साथ ही पसीने की वजह से जांघों को जांघों से नहीं रगड़ेंगा क्योंकि कहीं भी इसमें नमी नहीं रहती है।
# अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर पीरियड्स के दौरान इन डिस्पोजेबल पैंटी का इस्तेमाल कैसे किया जाए तो चिंता की कोई बात नहीं है। क्योंकि ये आपकी नियमित पैंटी की तरह ही पैड को पकड़ सकती हैं, इसलिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।
# डिस्पोजेबल पैंटीज का इस्तेमाल डिलीवरी के बाद और पीरियड्स के दौरान भी कर सकते हैं। ब्लीडिंग के दौरान इनका इस्तेमाल करने से आपकी रेगुलर पहनी जाने वाली पैंटीज पीरियड्स के दाग से बची रहेंगी।
# कहीं घूमने गई हों या स्विमिंग पूल में भी आप इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। इन सबके अलावा अगर आप स्पा गई हैं, तो अपने इंटिमेट हाइजीन को मेन्टेन करने के लिए भी इसे यूज कर सकती हैं।
# कहीं ऐसी जगह जा रही हैं जहां आप अपनी रेगुलर वाली इनरवियर धोकर सुखा नहीं सकती है तो आप डिस्पोजेबल पैंटीज इस्तेमाल कर सकती हैं।
# डिस्पोजेबल पैंटी को इस्तेमाल के बाद डिस्पोज करना हो तो उसे कागज में लपेट कर कूड़ेदान में फेंका जा सकता है। ये न ही प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं और न ही वेस्ट बढ़ाते हैं।