एलोवेरा जेल दूर करेगा स्किन से जुड़ी कई समस्याएं, चहरे को मिलेगा चांद सा निखार

जब भी कभी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए प्राकृतिक चीजों की बात की जाती हैं तो एलोवेरा का नाम शीर्ष स्थानों में आता हैं। औषधीय गुणों से युक्त एलोवेरा सेहत के साथ ही स्किन को भी स्वस्थ बनाने में मददगार साबित होता हैं। इसका उपयोग आप सनबर्न, पिम्पल्स, झांइयां, एक्ने, पिगमेंटेशन जैसी कई स्किन समस्याओं को दूर करने में कर सकते हैं। इसके कई लाभकारी गुण हैं, जो चेहरे को ग्लो करने में मदद करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एलोवेरा जेल के जरूरी उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से स्किन को चांद सा निखार मिल पाएगा। तो आइये जानते हैं एलोवेरा जेल के लाभकारी गुणों के बारे में।

पिगमेंटेशन को कर देता है कम

एलोवेरा जेल के भीतर एलोइन होता है। ये डी पिगमेंटेशन और स्किन लाइटनिंग के लिए काफी फायदेमंद होता है। यदि आपके चेहरे पर खूब सारे दाग-धब्बे हैं और उस पर कई दाने भी निकल रहे हैं। ऐसे में आपको एलोवेरा जेल लगाकर सोना चाहिए। सुबह उठने के बाद अपने चेहरे को हल्के गर्म पानी से धोएं। इस उपाय को हफ्ते में 3 दिन करें। कुछ समय बाद दाग, धब्बे और दाने अपने आप गायब हो जाएंगे और चेहरा एकदम साफ और चमकदार दिखने लगेगा।


ग्लोइंग स्किन के लिए

एलोवेरा और हल्दी दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन को बैक्टीरिया से बचाते हैं और पिंपल्स आदि को दूर रखते हैं। जबकि एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट रखता है और ग्लोइंग बनाता है। इसे बनाने के लिए आप एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच शहद लें और इसका मिश्रण तैयार कर लें। अब आप इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और मसाज करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप शहद की जगह दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एंटी एजिंग फेस मास्क
एलोवेरा जेल के अंदर ऐसे कई गुण होते हैं, जो कोलेजन को बूस्ट करने में सहायता करते हैं। इसके भीतर विटामिन ई और सी की मात्रा काफी अधिक होती है। आप एक चम्मच शहद और एक चम्मच एलोवेरा जेल लीजिए। दोनों को लेने के बाद उन्हें अच्छे तरीके से मिला लें। इसके बाद गुलाब जल की कुछ बूंद को मिलाकर मिश्रण को हल्का पतला कर लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें।

यंग स्किन के लिए

त्वचा को यूथफुल बनाए रखने के लिए आप एलोवेरा और हल्दी पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। इससे एजिंग के लक्षण दूर रहते हैं और स्किन आकर्षक और जवां नजर आती हैं। हल्दी में भी एंटी एजिंग गुण होता है जो चेहरे में कसाव लाने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए आप एक टमाटर, एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 मिनट बाद धो लें।

नेचुरल मेकअप रिमूवर

इसे करने के लिए आपको एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच एलोवेरा जेल लेना होगा। दोनों को लेकर उसे अच्छी तरह से मिला लें। मिलाने के बाद आप इस मिश्रण को मेकअप रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा से मेकअप को हटाने में मदद करेगा। इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट और मॉइस्चराइज भी रहेगी।

पिंपल्स को करे दूर

आपकी स्किन में दाग-धब्बे, मुहांसे और सूखापन जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच शहद मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें। इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें।


एक्ने को करता है दूर

एलोवेरा जेल का अगर कुछ दिन तक निरंतर प्रयोग किया जाए, तो चेहरे के सभी एक्ने अपने आप दूर हो जाते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल को पानी के साथ मिलाना होगा और उसको एक स्प्रे की बोतल में रखना होगा। समय-समय पर त्वचा की ठंडक के लिए आप इस फेस मिस्ट का इस्तेमाल करिए। इससे कुछ ही दिनों में आपके एक्ने गायब हो जाएंगे।



निखार के लिए

यह बहुत अच्छा क्लींजर है। ये त्वचा की ऊपरी सतह पर मौजूद गंदगी और डेड सेल्स को साफ करने का काम करता है, जिससे चेहरे पर निखार आ जाता है। अगर आपके पास एलोवेरा जेल है तो अच्छी बात है, वरना आप एलोवेरा की एक स्टिक को बीच से काटकर उसके गूदे को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा त्वचा को पोषण देने का काम करता है। ये एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है। किसी भी स्किन टाइप के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते आपको इससे एलर्जी न हो।