महिलाएं सर्दियों में भी पाएं स्टाइलिश लुक इन 6 इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज से

माना जाता है कि फैशन का जोर सर्दियों में नहीं चलता, लेकिन मार्केट में ऐसे तमाम ऑप्शन मौजूद हैं, जो सर्दियों में भी स्टाइलिश लुक देते हैं। मैरिज के लिए ब्राइड के आउटफिट्स को स्पेशल वर्क से डिजाइन किया जा रहा है ताकि खास मौके पर दुल्हन का लुक सबसे डिफरेंट हो। अब वेडिंग में नया ट्रेंड डेवलप हो रहा है क्योंकि ब्राइड वेडिंग ड्रेस के साथ-साथ प्री-वेडिंग ड्रेसेज भी डिजाइनर्स से बनवा रही हैं। यही नहीं, वे प्री-वेडिंग में भी डिफरेंट लुक के लिए आउटफिट्स को कस्टमाइज करवा रही है। वेडिंग के लिए ब्राइडल और प्री-वेडिंग के लिए सेमीब्राइडल कलेक्शन पसंद किया जा रहा है। और बात जब स्टाइल की हो, तो जैकेट्स के बिना यह बात अधूरी ही रहेगी। इसलिए इस विंटर सीजन में जैकेट लहंगा के साथ साड़ी जैकेट भी हर किसी को खासा लुभा रही है। शादी के किसी भी फंक्शन में यह आपको स्टाइलिश लुक देती है। खास बात ये कि आप सर्दी से भी बची रहती हैं। डालते हैं एक नजर इस उभरते ट्रेंड पर।

* डिमांड में डबल दुपट्टा पैटर्न

वेडिंग के लिए ड्रेसेज में सीक्वेंस वर्क का यूज किया जा रहा है। कस्टमर्स पहले चोली विद लहंगा की डिमांड ज्यादा करते थे, लेकिन अब लंहगा चोली के साथ दो दुपट्टा पैटर्न की डिमांड बढ़ गई है। इसमें एक दुपट्टा शोल्डर पर, दूसरा सिर पर होता है। ये अब अलग लुक देता है। वहीं लॉन्ग शेरवानी कुर्ता के साथ लहंगा फै शन पहले सिर्फ मेट्रो सिटीज में था। वहीं लॉन्ग कुर्ता-लहंगा और दुपट्टे के साथ भी बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देता है। लहंगा को साड़ी के साथ कैरी करना भी न्यू हैं।

* इंडोवेस्टर्न साड़ी

शादी हो, इंगेजमेंट या मेंहदी फंक्शन, इंडोवेस्टर्न साड़ी का जलवा इस सीज़न खासा ट्रेंड करेंगे। इनके अलावा इंडो वेस्टर्न गाऊन, साड़ी गाऊन, अनारकली गाऊन, धोती स्टाइल सूट, सिगरेंट पैंट विद कुर्ता, ट्राउजर और कुर्ती और प्लाजो-कुर्ती के अलावा फ्यूजन कलेक्शन भी देखने को मिल रहे हैं।

* लॉन्ग कोट विद फर लेयरिंग

इस खास लॉन्ग कोट के नेक और पॉकेट पर फर यूज किया जा रहा है। इस क्लासिक ट्रेंड से आप अपने लुक को बदल सकते हैं। इसे स्लिम फिट ड्रेस, एस कर्व सिलहुइट शेप ड्रेस, ट्यूनिक और रफल्स वाले लॉन्ग ड्रेस के साथ फर वाले लेयरिंग कोट को पहना जा सकता है।

* साड़ी के साथ भी जैकेट का ट्रेंड

हाल ही मुंबई में लोकमत महाराष्ट्रा मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड में काजोल को मोस्ट स्टाइलिश ग्लैमर आइकन के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने इब्राहीम और ठाकुर द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहने हुए थी, जिसके साथ उन्होंने गोल्ड जैकेट और वेस्ट पर सकिनी बेल्ट लगाई हुई थी। काजोल के इस लुक को देखने के बाद कहना गलत न होगा कि साड़ी के साथ भी जैकेट ग्लैमरस लुक देती है।

* डिजाइनर कुर्ती के साथ लहंगा

इन दिनों लहंगे को डिजाइनर कुर्ती के साथ भी खूब कैरी किया जा रहा है। शादी के मेहंदी और हल्दी फंक्शन में इस ड्रेस की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसमें कुर्ती पर हैवी एम्ब्रायडरी की जा रही है और साथ में लहंगा प्लेन रखा जा रहा है। इसमें साटन,सिल्क और कॅाटन मटेरियल का यूज अधिक किया जा रहा है।

* प्री-वेडिंग में इंडो-वेस्टर्न

सेमीब्राइडल का मतलब इंडो-वेस्टर्न आउट फिट्स से है, जिसमे महिला संगीत या प्री-वेडिंग पार्टी, शूटिंग के लिए पहना जाता है। ब्राइड्स इन ड्रेसेज को वेडिंग आउटफिट्स के साथ ही बनवाना पसंद करती है। इंडो-वेस्टर्न टच के लिए शर्ट का यूज किया जाता है, जिसे जॉर्जट और शिमर क्लॉथ से बनवाना पसंद करते हैं। इसे जैकेट का लुक दिया जाता है। इसमें एक या दो फ्लैप रहते हैं, जिस पर जरदौजी, मोती, करदानी वर्क होता है।