ब्राइड-ग्रूम के विंटर फैशन ट्रेंड आपको बनाएंगे स्टाइलिश, यहां से ले इसके आइडियाज

शादी का नाम आते ही सबसे पहला ध्यान ऑउटफिट पर जाता हैं । इन दिनों लड़के और लड़की विशेषकर शादी के लिए ऐसे कपड़े खरीदते हैं। जो दूसरों से अलग हो और फैशनबल हो। लेकिन सर्दी से बचने के लिए ऑउटफिट के ऊपर शॉल, स्वेटर व जैकेट पहननी पड़े तो इसका डिज़ाइन कैसे किसी को आकर्षित करेगा। इन दिनों कई फैशन डिज़ाइनर ब्राइडल और ग्रूम के ऐसे ऑउटफिट डिज़ाइन कर रहें हैं, जो सर्दी से बचाने के साथ-साथ ही लुक में चार चांद लगा देंगे।

जैकेट बन रही स्टाइल स्टेटमेंट

खादी के अलावा लेदर की जैकेट इन दिनों ट्रेंड में हैं। खासतौर पर दूल्हा और दुल्हन को ध्यान में रखते हुए लाल, गुलाबी, नीले आदि कई ब्राइट कलर में इस तरह की जैकेट उपलब्ध होती है। इसके अलावा दुल्हन के लिए वेलवेट की जैकेट भी लहँगे के साथ आसानी से मैच हो जाती है।

विंटर शॉल और स्टॉल

विशेषकर कंट्रास्ट में मिलने वाले शॉल का फैब्रिक वेलवेट होता है। इसे लोग ज्यादा पसंद करते हैं। इस तरह की शॉल में इन दिनों मल्टीकलर पीस पसन्द किये जा रहे हैं। वेडिंग ऑउटफिट की बात करें तो दुल्हन के लहँगे के साथ ऊनी या वेलवेट दुप्पट्टा व दूल्हे के लिए हैवी फैब्रिक में स्टाल उपलब्ध हैं।

फर कोट

जो लड़कियां अपनी शादी में रॉयल लुक चाहती हैं, वे फर वाले कोट या ओवरकोट को ट्राय कर सकती हैं। ब्राउन या गोल्डन कलर के ओवरकोट हर तरह के ऑउटफिट से मैच हो जाते हैं। इन दिनों लहँगे के साथ ब्लाउज के बजाए हैवी वर्क का फर वाला शार्ट ब्लाउज या क्रॉप टॉप फैशन में है।

क्रिरोशिया वर्क की जैकेट


चिकन वर्क के अलावा क्रियोशिया वर्क की जैकेट, इंडो-वेस्टर्न कोट और लांग कैप को भी वेडिंग ऑउटफिट के साथ पहन सकते हैं।

ध्यान रखने योग्य बातें

वेडिंग ऑउटफिट के साथ विंटर ऑउटफिट का कलर कंट्रास्ट में होना चाहिए। विंटर ऑउटफिट पर यदि वर्क हैवी है तो वेडिंग ज्वेलरी लाइट ही पहननी चाहिए।विंटर वेडिंग के लिए मेकअप लाइट और न्यूड होना चाहिए। शिमरी मेकअप लुक को खराब कर देता है।