अपने व्यवसाय के अनुसार चुने अपने कपड़े, पड़ेगा अच्छा इम्प्रैशन

आपने वो लाइन तो सुनी ही होगी 'फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन'। यह लाइन अपनी सत्यता को प्रकट भी करती हैं। इसके लिए हम जिस भी प्रोफेशन में काम करते हैं उसी पेशे के हिसाब से पर्सेनलिटी रखी जाए तो आपका पहला इम्प्रेशन अच्छा पड़ेगा। इससे आपके साथ काम करने वाले और आपके प्रोफेशन के लोगों मे आपके प्रति एक रेस्पेक्ट की भावना उत्पन्न होती हैं। इसलिए आज हम बताने जा रहे हैं कुछ प्रोफेशन और उसके हिसाब से पहने जाने वाले पहनावे जो आपका इम्प्रेशन अच्छे से जमाए।

* बिजनेस या इससे जुड़े पेशे के लिए

इस क्षेत्र में आपकी पर्सेनालिटी का प्रभावी होना बेहज जरूरी है। फॉर्मल्स और बिजनेस सूट्स आपके लिए परफेक्ट हैं क्योंकि इनसे आप और भी प्रभावशाली लगेंगे। आप बेहिचक होकर क्लासिक कलर्स जैसे ग्रे, स्टील ब्लू, ऑफ व्हाइट और ब्लैक में सूट्स ट्राइ कर सकते हैं। शर्ट के लिए स्टील ब्लू, व्हाइट, स्काइ ब्लू, मैरून आदि शर्ट का कांबिनेशन आपको फॉर्मल्स में भी आकर्षक लुक देगा।

* मेडिकल फील्ड के लोगों के लिए

डॉक्टर, फार्मासिस्ट या मेडिकल फील्ड से जुड़े पेशे वाले लोगों के लिए जरूरी है कि वे खुद को सिंपल और साफ-सुथरा रखने की कोशिश करें। आज जितने डीसेंट दिखेंगे आपकी विश्वसनीयता उतनी ही अधिक होगी। लाइट ब्लू, व्हाइट, ऑफ व्हाइट, लाइट पिंक जैसे हल्के शेड्स आपकी पर्सेनालिटी और पेशे के लिए परफेक्ट हैं। आप सेमी फॉर्मल या सेमी कैजुअल लुक को ही तवज्जों दें जिससे सामने वाला व्यक्ति आपको इज्जत भी दें और आपसे फ्रेंडली भी हो जाए।

* क्रिएटिव पेशे से जुड़े लोगों के लिए

आप किसी ऐड कंपनी में हों, साफ्टवेयर फर्म में या फिर किसी फैशन स्टूडियो के साथ काम कर रहे हों, अगर आप अपने काम में क्रिएटिव हैं तो ड्रेसिंग में क्रिएटिंव होने से कैसा गुरेज। बोल्ड और ऑफ शेड्स के कांबिनेशन, फ्यूजन व एक से अधिक शेड्स के साथ मिक्स एंड मैच की आपको पूरी आजादी है। आपकी कंपनी में ड्रेसिंग कोड नहीं है तो आप कैजुअल या सेमी कैजुअल लुक को कभी भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। यह ध्यान रखें कि आपका पहनावा साफ और अच्छी तरह प्रेस हो ताकि आपके पेशे की गंभीरता को कोई खतरा न हो।

* शिक्षा के फील्ड से जुड़े लोगों के लिए

अगर आप टीचर या प्रिंसपल हैं, या फिर शिक्षा से जुड़े किसी भी पेशे में हैं तो आपकी ड्रेसिंग से आपकी इंटेलिजेंस और अनुशासन का पता साफतौर पर पड़ना चाहिए। चूंकि बतौर टीचर आप अपने छात्रों के लिए आदर्श होते हैं इसलिए आपके पहनावा इतना शालीन जरूर होना चाहिए कि आप अपनी गरिमा बरकरार रख सकें। साफ-सुथरे हल्के शेड्स के फॉर्मल वेयर आपके लिए परफेक्ट हैं जो आपके प्रोफेशन की गंभीरता को बरकरार रखेंगे।