शर्ट्स अब केवल वर्कवेयर या फिर फ़ॉर्मल फ़ैशन तक ही सीमित नहीं है। बोल्ड प्रिंट्स, ब्राइट कलर्स और कई तरह की डिज़ाइन के साथ विभिन्न अवसरों पर इन्हें स्टाइल किया जा रहा है। बॉलिवुड अभिनेत्रियां प्लेन से लेकर फ़्लोरल और शिमर से लेकर सिक्वेंडेड शर्ट्स को अलग-अलग ट्राउज़र्स के साथ टीमअप करके अपने स्टाइल में शामिल कर रही हैं। मिक्स और मैच करके किस तरह से इन्हें आप अपने स्टाइल में शामिल कर सकती हैं, यह आप बॉलिवुड अभिनेत्रियों से सीख सकती हैं।
फ़्लोरल प्रिंट शर्ट आज़माना चाहती हैं, तो आप जाह्नवी कपूर के इस लुक से प्रेरणा ले सकती हैं।
बेज़ कलर की पैंट्स के साथ कृति सैनन ने शिमर शर्ट पेयर किया है। ऐसी शर्ट्स नाइट पार्टी के लिए अच्छा विकल्प साबित होती हैं।
डेनिम शर्ट्स को डेनिम जैकेट के साथ पहनकर करीना कपूर ख़ान की तरह लेयर्ड लुक तैयार करें। साथ ही आप करीना की तरह चेक्स शर्ट भी कैरी क्र सकती है ।
ट्रेंडी लुक के लिए आप बो लगी शर्ट्स पहनें। इसे आप डेनिम और पलाज़ोस पैंट्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
दीपिका पादुकोन ने वन शोल्डर वाइट शर्ट को डेनिम के साथ पेयर करके पार्टी लुक गोल सेट किया है।