इन हेयर बेंड्स से अपनी हेयर स्टाइल को दे और भी आकर्षक लुक

वर्तमान समय में हर महिला चाहती है कि वह जो भी एस्सेसरिज काम में ले वह उनके रूप को निखारे और उन्हें फैशनेबल बनाये। किसी भी महिला को फैशनेबल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता हैं बालों का, जिनको कोई भी नयी स्टाइल देकर अपना रूप बदला जा सकता हैं। और बालों को ये खूबसूरती देते हैं विभिन्न हेयरबेंड्स। आपने बॉलीवुड में भी कई अभिनेत्रियों के अपने बालों में हेयरबेंड्स लगाते हुए देखा होगा जो उनके निखार को बढाता हैं। आज हम आपको विभिन्न प्रकार के हेयरबेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बनाये फैशनेबल। तो आइये जानते हैं विभिन्न हेयरबेंड्स के बारे में।

* नॉर्मल हेयर बैंड : ये प्लास्टिक व मेटल के बने होते हैं और हर तरह की ड्रेस के साथ चल जाते हैं। कैजुअल लुक पाने के लिए यह अच्छी अक्सेसरी है। बच्चे हों या बड़ें, यह हर किसी पर अच्छा लगता है। यह कई कलर्स में आते हैं और इसे आसानी से किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर पहन सकती हैं।

* बटरफ्लाई वाले बैंड : छोटे बच्चों और स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स के बीच बटरफ्लाई बने हेयर बैंड ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इसके अलावा, कुछ खास मौकों पर इन्हें वेस्टर्न आउटफिट के साथ मैच कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

* बीड्स बैंड : बीड्स लगे हेयर बैंड भी टीनएजर गर्ल्स के बीच खासे पसंद किए जा रहे हैं। इनमें छोटे-बड़े कई तरह के बीड्स लगे होते हैं। अगर आप कलरफुल बीड्स वाले हेयर बैंड कैरी करना चाहती हैं, तो ये भी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। इन्हें जींस के साथ पहनें या स्कर्ट के साथ, अट्रैक्टिव लगते हैं।

* फ्लावर वाले बैंड : शादी व अन्य खास मौकों पर फ्लावर बने हेयर बैंड अच्छे लगते हैं। ये ट्रडिशनल आउटफिट के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं। ये मेटल, सिल्क, फैब्रिक और स्वरोवस्की से सजे होते हैं। बस इसमें इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि हेयर बैंड पर बने फ्लावर्स आपके आउटफिट, पर्स और फुटवेयर से मैच करें।

* जूल्ड बैंड : इवनिंग पार्टी वेयर के साथ ऐसे हेयर बैंड्स ग्लैमरस लुक देते हैं। यह बालों को स्टाइल देने के साथ ही अट्रैक्टिव बना देते हैं। इवनिंग गाउन और कॉकटेल ड्रेसेज के साथ यह खासे जमते हैं।

* स्टोन जड़े बैंड : सफेद या रंगीन स्टोन व मोती जड़े हेयर बैंड टीनएजर्स से लेकर युवतियों तक में खूब लोकप्रिय हैं। इनमें कई तरह के स्टोन्स जड़े होते हैं, इसलिए यह ड्रेस की कलर से भी मैच कर पहने जा सकते हैं। ये एलीगेंट लुक देते हैं, इसलिए खास मौकों पर भी कैरी किए जा सकते हैं।