इस तरह करें कपड़ों का सही मेल, दिखेंगी पतली और आकर्षक

खूबसूरत प्रिंट हो या डिजाइन अगर कपड़ों का मेल सही नहीं हो तो यह आपको मोटा भी दिखा सकते हैं। इसके लिए कपडो के साथ ही उनका प्रिंट और डिजाइन मायने रखता है । कई बार प्रिंट आदि के चुनाव में गलती होने के कारण आप खूबसूरत ड्रेस में भी बेडौल नजर आने लगती हैं ।आपसे इस तरह की गलतियां ना हो इसके लिए फॉलो करें यह टिप्स -

तिरछे प्रिंट्स में फिटिंग

प्रिंटेड ड्रेस पहनने में की गई थोड़ी सी गलती आपकी बॉडी को सामान्य से चौड़ा दिखा सकती है। इसलिये यदि प्रिंट के कपड़े पहन रही है तो इन्हें फिटिंग में पहने । यदि पेरेरल लाइन वाले कपड़े हैं तो इनका ढीला होना आपको मोटा दिखाएगा। कोशिश करें कि छोटे प्रिंट के कपड़े खरीदें या इन्हें टाइट रखें।

सही हो सजावट

फ्रिल्स और रफल वाले कपड़े दिखने में सुंदर होते हैं लेकिन रफल्स में दूरी आपको मोटा दिखा सकती है। जब रफल्स वाले टॉप के साथ स्कर्ट मैच करें, तो देखें कि वे घेरदार हो । रफल्स वाले याप पेजेंट टॉप के साथ पेंसिल स्कर्ट अच्छा लुक देगी ।स्मोकिंग वाली टॉप्स भी मोटा दिखा सकते है।

चौड़ी पट्टियां

चौड़ी पट्टियों वाली ड्रेस शरीर को चौड़ा दिखाती हैं ।इन्हें पहनते वक्त ध्यान रखें कि जो भी कपड़ा टीम ऑफ करें वह फिटिंग का हो ।स्कर्ट ढीली है तो टॉप फिटिंग का पहने ।टॉप ढीला है तो जींस फिटिंग की पहने। यदि एक शेड शेड पहनना है तो एक ही रंग की छोटी प्रिंट वाली ड्रेस पहने।

गले के डिजाइन


आजकल बोट नेक फैशन में है । सूट से लेकर टॉप और ब्लाउज तक बोट नेक का चलन बड़ा है । लेकिन इसकी बनावट कई दफा शरीर के पूरे हिस्से को फैला हुआ दिखाती है । तो वी आकार के गले का चयन करें।