स्टाइल के साथ कम्फर्ट भी देता है प्लेड ब्लेजर, शामिल करें अपने वार्डरोब में

लडकियां खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए कई तरीके अपनाती हैं. आज के समय में फैशनेबल दिखने के लिए पेंट, शर्ट्स, टी-शर्ट्स पूराने हो चुके हैं और नए ट्रेंड्स ने अपनी जगह बना ली हैं। इन सबके अलावा भी फैशनेबल दिखने में प्लेड ब्लेजर का उपयोग किया जा सकता है। जिसे आप जीन्स, टॉप, स्कर्ट्स आदि के साथ मैच कर के पहन सकते हो। इनको पहनने से आप न सिर्फ स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि खुद को कम्फर्ट भी फील करवा सकेंगी। तो आइये जानते है इनके बारे में.....



* With Jeans and Top

इसे आप जीन्स और टॉप के साथ भी पहन सकते हो। ऐसा करने से आप बहुत कूल दिखेगी।


* With a Skirt and Shirt


इन्हें आप कॉलर शर्ट, स्कर्ट या फ्लैट्स के साथ पहन सकते हो। इस तरह से आप खुद और भी स्टायलिश दर्शा सकती है।


* With Denim Skirt


इसे आप डेनिम की स्कर्ट के साथ भी पहना सकते है। डेनिम की स्कर्ट में घुटनों तक आने वाला ब्लेजर आपको बड़ा ही सेक्सी बना देगा।



* Just the Blazer


घुटनों तक आने वाले जूतों पर ब्लेजर को पहनना, खासतौर पर कम्बी हाइट वाली लडकियों पर जचता है। जिससे उनका कूल लुक और फैशन सबके सामने नजर आता है।