ऑफिस में परफेक्ट दिखने के लिए ट्राई करें ये एथनीक लुक, बनाएँगे आपको स्मार्ट और स्टाइलिश

अक्सर कामकाजी महिलाओं के सामने यह चिंता बनी रहती है कि ऑफिस में क्या पहना जाए जो उनको स्मार्ट और स्टाइलिश बनाए। ऐसे में आप एथनिक लुक को ट्राई कर सकते हैं जो आपको निखार देने के साथ ही इम्प्रेसिव भी बनाता हैं। आज हम आपको एथनिक लुक से जुड़े कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हा जिनकी मदद से आप खुद को स्टाइलिश लुक दे पाएंगी और ऑफिस में परफेक्ट दिख पाएंगी। तो आइये जानते है एथनिक लुक से जुड़े इन टिप्स के बारे में।

* कुर्ते को बनाए अपने वॉर्डरोब का हिस्सा

यदि आपको यह लगता है कि कुर्ता पहनने से आपको बहनजी लुक मिलता है और दूसरे लोग आपको नोटिस नहीं करते हैं तो कुर्ते पहनने का स्टाइल बदल दें, अपने वॉर्डरोब में ऑफिस के लिए प्लेन, प्रिंटेड, लॉन्ग, फिटेड या लूज हर तरह के कुर्ते शामिल करें। ये आपको कूल लुक देंगे, आपको बस इन्हें परफैक्ट कॉन्बिनेशन के साथ पहनना आना चाहिए।

* कुर्ते के साथ पहने जींस

आपके ऑफिस में फॉर्मल ड्रै कोड नहीं फॉलो किया जाता तो आप कुर्ते के साथ जींस का कॉन्बिनेशन भी अपना सकती हैं। जींस के साथ शॉर्ट कुर्ती काफी स्मार्ट लुक देती हैं।

* साड़ी में पाएं खूबसूरत लुक

ज्यादातर महिलाएं वर्क प्लेस के लिए वैस्टर्न लुक को प्रैफर करती हैं, परंतु यदि साड़ी को भी तरीके से पहना जाए तो यह काफी स्मार्ट और एलीगेंट लुक देती हैं। ऑफिस में कॉटन, जॉर्जेट, शिफॉन और क्रेप साड़ियां बेस्ट हैं। यदि आपका पेट निकला हुआ है तो प्लीट्स को थोड़ा फैला लें। इससे आपका पेट हैवी नहीं दिखेगा।

* जूतियों का भी हो कलैक्शन

रंग-बिरंगी फैंसी जूतियां आपके ट्रैडीशनल लुक में चार चांद लगा देती हैं। कोल्हापुरी चप्पलें भी काफी स्मार्ट लुक देती हैं। यदि आप अपनी ड्रैसेज के कलर के हिसाब से जूतियों का क्लैक्शन रखेंगी तो अपनी लुक को काफी आकर्षक बना पाएंगी।

* अनारकली सूट न हो हैवी

अगर आप अपनी लुक को थोड़ा डिफरैंट दिखाना चाहती हैं तो ऑफिस के हिसाब से अनारकली पैटर्न वाले कुर्ते भी पहन सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि उसमें हैवी वर्क न हो क्योंकि ऑफिस में सिंपल अनारकली सूट ही आपको एलीगेंट लुक देगा। अगर आप ओवरवेट हैं तो अनारकली सूट पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसमें प्लीट्स न हो, नहीं तो आपकी लुक और भी ज्यादा हैवी नजर आएगी।

* कुर्ते के साथ सलवार भी हो खास

सलवार हर लिहाज से आरामदायक होती हैं, परंतु इसमें भी आप अपनी पसंद के हिसाब से पैटर्न अपना सकती हैं। इम्ब्रॉयडरी या वर्क वाले कुर्ते के साथ सिंपल सलवार ही अच्छी लगती हैं। अगर आप पतली हैं तो पटियाला सलवार पहन सकती हैं क्योंकि इसमें आपकी पर्सनैलिटी और भी इम्प्रैसिव दिखेगी। आप चाहे तो सलवार की जगह स्लिट पैंट्स, धोती सलवार या ट्राउजर आदि कुर्ते के साथ पहन सकती हैं।