स्कार्फ देगा आपको स्टाइलिश लुक, जानें इसे बांधने के नायाब तरीके

वर्तमान समय फैशन का हैं जिसमें लड़कियां ऐसी कई चीजें अपनाने लगी हैं जो उनको स्टाइलिश लुक दे और बेहतरीन बनाए। इसमें आजकल स्कार्फ का भी बड़ा रोल हैं। जी हाँ, लड़कियां स्कार्फ की मदद से खुद को अलग लुक देने और अपनेआप को बेहतरीन बनाने का काम करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए स्कार्फ ) को बांधने के कुछ बेहतरीन तरीके लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आएँगे। तो आइये जानते हैं स्कार्फ (Scarf) बांधने के नायाब तरीकोण के बारे में।


क्लासिक नौट
इस के लिए स्कार्फ को लंबाई में फोल्ड करें। इसे गरदन में लपेटें। नौट बनाएं तथा इस में दोनों सिरों को नौट में डाल कर आगे की तरफ लटकने के लिए छोड़ दें। क्लासिक नौट को वैस्टर्न के साथसाथ इंडियन ड्रैसेज के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

सारंग स्कार्फ स्टाइल
इस स्कार्फ को कमर पर इस तरह बांधा जाता है कि स्कार्फ के दोनों छोरों से नौट कमर की तरफ रहती है। यह स्टाइल वैस्टर्न व इंडोवैस्टर्न स्टाइल पर खूब फबता है। इसे आप लोवेस्ट जींस, लोवेस्ट कैपरी, शौर्ट ड्रैस के साथ पहन कर स्टाइलिश बन सकती हैं।

बैग स्टाइल
इस स्कार्फ को पहनने के बजाय इस की बैग के हैंडल पर नौट बांधें। यह स्कार्फ आप की ड्रैस और बैग से मैचिंग होना चाहिए तभी यह आप की खूबसूरती बढ़ाएगा।

रैट्रो हेयर ऐक्सैसरीज स्टाइल
इस में स्कार्फ को हेयरबैंड की तरह बांधा जाता है और स्कार्फ के दोनों छोर की नौट बो का आकार लिए सिर के किनारों पर रहती है या फिर स्कार्फ को हेयरबैंड की तरह पहनने के बाद स्कार्फ के दोनों छोरों को गरदन के पीछे की तरफ हेयरपिन से बांध लिया जाता है।

ट्राइएंगल शेप
इस शेप के लिए स्क्वायर शेप का स्कार्फ यूज करें। स्कार्फ को इस तरह फोल्ड करें कि ट्राएंगल शेप आ जाए। गरदन में इस तरह लपेटें कि इस का एक कोना सामने की तरफ लटके। इसे जींस और टीशर्ट के साथ पहनें।