लॉकडाउन के इस खाली समय में अपने नेल आर्ट की प्रतिभा को निखारें इस तरह

कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। देश में लॉकडाउन के बाद लोग अब घरों में ही हैं, लेकिन इस दौरान लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें। चूंकि घर से बाहर निकलने की मनाही है तो घर पर रहकर क्या किया जाए, यह समझ ही नहीं आ रहा। वैसे आप भी इस लॉकडाउन के चलते घर पर ही होंगी तो क्यों ना इस वक्त को बर्बाद करने की जगह आप इस समय में खुद को पैम्पर करें। इससे ना सिर्फ आपका समय आसानी से बीत जाएगा, बल्कि फील गुड भी होगा। यकीनन इस समय आपके पास खुद पर ध्यान देने का वक्त ही वक्त है, तो क्यों ना अब आप अपने नेल्स को पैम्पर करें। आज हम आपको कुछ ऐसे बेहद ईजी नेल आर्ट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिसे कोई भी महिला बेहद आसानी से बना सकती है और अपने नेल्स को एक यूनिक लुक दे सकती हैं-

पोल्का डॉट टो नेल आर्ट

पोल्का डॉट टो नेल आर्ट में पैर की उंगलियों पर साधारण पोल्का डॉट्स बनाए जाते हैं, जिन्हें् बनाना काफी आसान और दिखने में सुंदर लगता है। इससे आपके पैरों को विंटेज लुक मिलता है। आप इस लुक को बनाने के लिए, अपने मनपसंद नेल पेंट से बेस कोट लगाएं और फिर उस कलर से मैच करता हुआ दूसरे नेल पेंट से डॉट रखें। आप एक डॉटिंग टूल या टूथ पिक का उपयोग करके भी डॉट्स बना सकते हैं। जब यह डिजाइन सूख जाता है, तो एक ट्रांसपैरेंट नेल कलर का कोट लगा सकते हैं। आप यहां दी गई तस्वीतर की तरह, अलग-अलग तरह से अपने नाखूनों पर पोल्काट डॉट्स के साथ खेल सकते हैं।

फूटी फ्रेश डिजाइन

फंकी लुक पाने के लिए आप किसी भी फ्रूट को ध्यान में रखकर कलर और डिज़ाइन सेलेक्ट करें। जैसे स्ट्रॉबेरी के लिए सबसे पहले रेड कलर का नेल्स पर पेंट लगाएं । फिर टिप्स पर ग्रीन कलर का डिज़ाइन बनाएं और बाकी के हिस्से पर रेड के ऊपर डॉट्स लगाएं।

स्ट्राइप लुक

अगर आप बिगनर हैं या फिर आपको नेल आर्ट एक परफेक्शनिस्ट की तरह नहीं करना आता, तब भी आप इस ब्लू नेल आर्ट डिजाइन को आसानी से बना सकती हैं। डे टू डे लाइफ में इस तरह का नेल आर्ट देखने में काफी अच्छा लगता है। इसके लिए आप नेल्स पर पहले बेस कोट लगाकर उसके उपर ब्लू नेलपेंट लगाएं। जब नेलपेंट अच्छी तरह सूख जाए तो आप उसके बाद व्हाइट नेलपेंट की मदद से स्ट्राइप बनाएं। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर नेल पर स्ट्राइप बनाएं। इस तरह आप अपने नेल्स को एक यूनिक लुक दे सकती हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट

ब्लैक एंड व्हाइट ऐसे नेलपेंट कलर हैं, जो अमूमन हर लड़की की किट में होते ही हैं। ऐसे में आप इन्हीं कलर्स की मदद से अपने नेल्स को ब्यूटीफुल बना सकती हैं। इसके लिए आप जियोमैट्रीकल स्टाइल में ब्लैक व व्हाइट नेलपेंट को लगाएं। इसके बाद आप इसमें डॉट बना सकती हैं। वैसे ब्लैक एंड व्हाइट से पोल्का डॉट स्टाइल नेल आर्ट काफी अच्छा लगता है।

हाफ मून टो नेल आर्ट


हाफ मून टो नेल आर्ट एक काफी सिंपल और सोबर दिखने वाला नेल आर्ट है। आप एक मोनोक्रोम नेल पॉलिश के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ग्लि टर वाले नेल पेंट या अपने पसंद के मैचिंग नेल कलर लगा सकते हैं। इसमें आपको दी गई तस्वी र की तरह अपने नाखूनों में आधा चांद का आकार देना है, जो आसानी से गीले नेल पॉलिश पर लागू किया जा सकता है। इसके लिए आप अपने पैरों के अंगूठे पर आधा चाँद बनानएं और बाकी उंगलियों पर अलग-अलग कलर भर सकते हैं। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है।