स्कार्फ की मदद से आप भी पा सकते हैं सर्दियों में स्टाइलिश लुक, यहां से ले इसके आइडिया

सर्दियां शुरू होते ही मार्केट में लड़कियों के लिए डिफरैंट डिजाइन्स की केप और स्कार्फ भी आने लगते हैं। केप तो लड़कियां कम ही कैरी करती हैं लेकिन इस सीजन स्कार्फ़ का क्रेज खूब देखा जाता है। जहां स्कार्फ सर्दियों से बचाएं रखता है, वहीं अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में भी मदद करता है। अगर आप भी सर्दियों में खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती है तो हम आपको डिफरैंट स्टाइल के स्कार्फ डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप कुछ टिप्स ले सकती है।

ऐनिमल प्रिंट

ऐनिमल प्रिंट एक बार फिर फैशन में आ गया है। ऐनिमल स्किन, ऐनिमल स्कैचेज, ऐनिमल पैचेज आदि वैराइटी आप को इन स्कार्फों में मिल जाएगी। ये ब्राउन, पिंक, स्किन आदि खूबसूरत कलर्स में उपलब्ध हैं। वैसे तो यह प्रिंट सभी फैब्रिक्स में मिलता है, लेकिन इस का सब से अच्छा लुक जौर्जेट पर आता है।

ज्योमैट्रिक स्कार्फ

जिगजैग प्रिंट्स, लाइंस, सर्कल्स, ब्राइट प्रिंट्स ये डिजाइनें चलन में हैं। इन के अलावा पिकासु और पोल्का डौट्स वाले स्कार्फ भी काफी पसंद किए जाते हैं। कॉलेज गर्ल्स इन्हें लेना ज्यादा पसंद करती हैं।

मोती वर्क वाला

आप यह स्कार्फ कौटन, सिल्क, जौर्जेट, वैल्वेट आदि किसी भी फैब्रिक में अपनी ड्रैस से मैच करता ले सकती हैं। इस के किनारों पर मोतियों से सजी हुई फ्रिल बहुत सुंदर दिखती है। इस पूरे स्कार्फ पर फूलपत्तियों आदि की डिजाइनें उभारी होती हैं।

सारंग स्कार्फ स्टाइल

इस स्कार्फ को कमर पर इस तरह बांधा जाता है कि स्कार्फ के दोनों छोरों से नौट कमर की तरफ रहती है। यह स्टाइल वैस्टर्न व इंडोवैस्टर्न स्टाइल पर खूब फबता है। इसे आप लोवेस्ट जींस, लोवेस्ट कैपरी, शौर्ट ड्रैस के साथ पहन कर स्टाइलिश बन सकती हैं।

क्लासिक नौट

इस के लिए स्कार्फ को लंबाई में फोल्ड करें। इसे गरदन में लपेटें। नौट बनाएं तथा इस में दोनों सिरों को नौट में डाल कर आगे की तरफ लटकने के लिए छोड़ दें। क्लासिक नौट को वैस्टर्न के साथसाथ इंडियन ड्रैसेज के साथ भी कैरी कर सकती हैं।