इन 5 स्मार्ट तरीकों से दोबारा इस्तेमाल में ले अपनी शादी का लहंगा

हर दुल्हन अपनी शादी के लिए सही आउटफिट चुनने के लिए बहुत सारा समय, एनर्जी और पैसा खर्च करती है, क्योंलकि हर दुल्ह न चाहती हैं कि वह अपने इस खास दिन पर सबसे अलग और सुंदर दिखें। ब्राइड्स अपने परफेक्ट ब्राइडल लहंगे को ढूंढ़ने के लिए सभी मार्केट्स और स्टोर्स को एक्सप्लोर करने में बहुत समय लगाती हैं। लहंगे के कलर से लेकर, एम्ब्रॉयडरी वर्क और दुपट्टे पर काफी ध्यान दिया जाता है। धारणा भी कुछ ऐसी ही बन चुकी है कि शादी का लहंगा बार-बार नहीं पहना जाता। लहंगे में हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है, लेकिन बार-बार पहनने के संकोच से लड़कियां इसे फिर से इस्तेमाल करने से बचती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अपने एक ही लहंगे को अलग अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्टाइलिश ब्लाउज देगा नया लुक

अक्सर शादी के ब्लाउज काफी पारंपरिक होते हैं। अगर आप घर के किसी फंक्शन में अपनी शादी का जोड़ा पहनने की सोच रही हैं तो लहंगे के साथ प्लेन वेल्वेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसा करने से आपका लहंगा कम भारी-भरकम लगेगा और आपको एक अलग लुक भी मिलेगा। आप लहंगे के साथ स्लीवलेस या ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। यह स्टाइल आपके लहंगे को मॉडर्न टच देगा। इसके अलावा आप दुपट्टे से एक मीडियम लंबाई का कुर्ता बनवाकर उसे लहंगे के साथ पहन सकती हैं। अगर आप कॉकटेल पार्टी में दूसरों से अलग दिखना चाहती हैं तो ब्लाउज की जगह ब्लेजर पहन लें।

प्लेन सूट के साथ इस्तेमाल करें दुपट्टा

ब्राइडल लहंगों का दुपट्टा आमतौर पर हेवी वर्क और एम्बेलिशमेंट्स वाला होता है, ऐसे में ये परफेक्ट हैं प्लेन सूट्स के लिए। अपने दुपट्टे से मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट कलर में प्लेन सूट सिलवाएं और पाएं एक बिल्कुल नया आउटफिट और साथ ही नया लुक। इस तरह के दुपट्टों के साथ रॉ-सिल्क या कॉटन सिल्क के सूट बेस्ट रहेंगे। फ्लोरलेंग्थ अनारकली या लंबे कुर्तों के साथ सिगरेट पैंट्स वाले सूट आपको और ज़्यादा ड्रेसी लुक देंगे।

चोली को ब्लारउज की तरह पहनें

आप अपनी चोली को ब्लाउज की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं और इसे प्लेन साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। जी हां आप इसके साथ नेट, शिफॉन या टिश्यू जैसे फैब्रिक्स की साड़ी को चुन सकती हैं। आप चाहें तो इसे रफल साड़ी के साथ पेयर करके एक अच्छा लुक भी पा सकती हैं। आपकी ब्राइडल चोली बहुत सारे वर्क के साथ बहुत हैवी होगी और प्लेन साड़ी के साथ कमाल लगेगी।

शर्ट के साथ


अपनी शादी वाला लहंगा बटन डाउन शर्ट के साथ पहनकर तो देखें। यह लुक कमाल का दिखता है और आपको परफेक्ट पार्टी होस्ट या गेस्ट बनाता है। यह काफी मॉडर्न लुक देता है। इन दिनों आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडीस, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर जैसी बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस इस लुक को अपना रही हैं।इस एंसेंबल के साथ नेकपीस न ही पहनें तो बेहतर रहेगा। हां, इयररिंग के नाम पर स्टड्स या छोटे लटकन जरूर पहन सकती हैं। चेहरे पर हल्का मेकअप और लहंगे की मैचिंग की लिपस्टिक अच्छी लगेगी। इसके साथ आप पीप टोज या फ्लैट स्ट्रैपी सैंडल्स पहन सकती हैं।

स्टाइलिंग में करें बदलाव

शादी के लिए ब्राइडल लहंगे को स्टाइल करने का एक कॉमन स्टाइल होता है और आमतौर पर लगभग हर दुल्हन का लुक उसी तरह से स्टाइल किया जाता है। पर अपने ब्राइडल लहंगे को दोबारा पहनते वक्त इसे थोड़ा अलग तरह से स्टाइल करके आप एक बिल्कुल नया लुक पा सकती हैं। मिसाल के तौर पर लहंगे और चोली को इसके दुपट्टे के साथ पहनने की जगह एक शीयर फ्लोरलेंग्थ जैकेट के साथ पहनें। या लहंगे को कॉर्सेट और जैकेट के साथ पेयर करें।