स्ट्रिप प्रिंटेड साडी दिखाती है आपको ग्रेसफुल, जानें कैसे

साड़ी का फैशन हमेशा से ही सदाबाहर रहा है। साड़ी को पहनकर महिलाओ की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। साड़ी कभी भी फैशन से आउट नही होती है। बस समय समय पर प्रिंट, पेटर्न में बदलाव होते रहते है। इन दिनों स्ट्रिप साड़ियों का फैशन चल रहा है। स्ट्रिप प्रिंटसाड़ी से महिलाओ का लुक बहुत ही ग्रेसफुल लगता है। स्ट्रिप प्रिंट की साड़ियोंमें खास बात यह है इनसे फिगर स्लिम नजर आता है। इस राखी के त्यौहार परइनको पहनकर आप खुद को ग्रेसफुल दिखा सकती हो। आज हम आपके लिए लाये स्ट्रिप साड़ियो के फैशन से जुडी बाते, तो आइये जानते है इस बारे में......

* डिजाइन-कलर वैरायटी

इन दिनों ऐसी साड़ियों में कई तरह के स्ट्रिप प्रिंट्स आ रहे हैं। कुछ साड़ियां ऐसी भी हैं, जिनमें पूरी साड़ी पर स्ट्रिप प्रिंट हैं, लेकिन पल्लू प्लेन हैं। आप पर किस तरह की स्ट्रिप अच्छी लगेंगी, उसके हिसाब से साड़ी खरीद सकती हैं। जहां तक कलर्स की बात है तो इस सीजन के हिसाब से ब्राइट कलर्स ट्रेंड में बने हुए हैं। आप ग्रीन, ब्लू, यलो जैसे कलर्स की साड़ियां खरीद सकती हैं।

* डिफरेंट फैब्रिक

इस दिनों में स्ट्रिप प्रिंट को डिफरेंट फैब्रिक की साड़ियों पर देखा जा सकता है, जबकि पहले चुनिंदा फैब्रिक की साड़ियों पर ही स्ट्रिप प्रिंट देखने को मिलता था।
अगर आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो कॉटन, लिनेन फैब्रिक की स्ट्रिप प्रिंट साड़ियां ट्राई कर सकती हैं।

* हर एज ग्रुप के लिए

स्ट्रिप प्रिंट की साड़ियों की बड़ी खासियत यह भी है कि हर उम्र की महिलाओं पर जंचती हैं। लेकिन इन साड़ियों को कैरी करते हुए एज के हिसाब से थोड़ा कॉन्शस भी रहना चाहिए।ऐसे में अगर आप मिडिल एज महिला हैं तो स्ट्रिप प्रिंट के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें। अगर यंग हैं तो डिफरेंट लुक के लिए स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्ट्रिप प्रिंट साड़ी पहनें।