कहते हैं की महिलाओं को तैयार होने में बहुत समय लगता है. इसके पीछे कारण ये है कि उन्हें ज्यादा समय मेकअप करने में लग जाता है. अगर आप वर्किंग वीमेन हैं और आपको ऑफिस से आकर किसी शादी में जाना है तो आप अपना ज्यादा समय मेकअप में नहीं बिगड़ सकती। ऐसे में हम आपको बताएंगे कैसे झटपट तरीकों से करें अपना मेकअप और दिखें खूबसूरत -
प्राइमरमेकअप लगाने से पहले चेहरे को रेडी करना ज़रूरी है और इसके लिए आपको सबसे पहले प्राइमर लगाना होगा। किसी भी अच्छे ब्रांड का प्राइमर लें और उसे चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। इससे मेकअप देर तक टिका रहता है और स्किन को इवेन टोन मिलता है। आपके पोर्स और रिंकल्स भी छुप जाते हैं।
फाउंडेशनफाइंडेशन हमेशा अपनी स्किन टाइम के अनुसार ही लेना चाहिए। यदि आपको समझ नहीं आए तो ब्यूटी शॉप पर किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकती हैं। वैसे फेस्टिल सीजन में अलग लुक के लिए इल्यूमिनेटर फाउंडेशन बेस्ट होता है यह थोड़ा सा शिमरी होता है। जिससे रात में रोशनी पड़ने पर चेहरा शाइन करता है। फाउंडेशन लगाकर चेहरे पर अच्छी तरह मिक्स करें।
होठआपको भले ही न्यूड शेड की लिपस्टिक पसंद हो, लेकिन फेस्टिव सीजन में बोल्ड और डार्क कलर्स ही अच्छे लगते हैं। इसलिए रेड, प्लम, हॉट पिंक, मरून जैसे कलर्स चुनें। यह लिप कलर्स आपको कंप्लीट फेस्टिव लुक देंगे।
आंखआपकी खूबसूरती निखारने में आंखों का बड़ा योगदान होता है। सिर्फ काजल लगाने पर भी आपने ध्यान दिया होगा कि आपका चेहरा खिला-खिला दिखता है। इसलिए आई मेकअप पर खास ध्यान दें। होठों की तरह ही बोल्ड आईमेकअप से परहेज़ न करें। काजल, आई लाइनर और आई शैडो से अपनी आंखों की सुंदरता निखारें। इससे आपका फेस्टिव लुक कंप्लीट होगा।
ज्वेलरी मेकअप के साथ ही ज्वेलरी का भी ध्यान रखें। यदि आप ट्रेडिशनल कपड़े पहन रही हैं, तो ज्वेलरी भी ट्रेडिशनल ही पहनें, लेकिन फ्यूज़न या वेस्टर्न कपड़ों के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनने की गलती न करें। साथ ही यदि आउटफिट बहुत हैवी है तो ज्वेलरी लाइट रखें, वरना आपका लुक बिगड़ जाएगा।