इस विंटर ट्राई करें स्टेटमेंट ट्राउजर, फैशन को मिलेगा नया रंग

विंटर वार्डरोब में स्टेटमेंट ट्राउजर ना हो ऐसा नहीं हो सकता। इस सीजन में यह ज्यादातर लड़कियों की वार्डरोग का हिस्सा बन चुकी है। स्टेटमेंट ट्राउजर क्या है?और इन ट्राउजर के साथ किस तरह की एक्सेसीरीज हो आईए जानें।

क्या है स्टेटमेंट ट्राउजर


फंकी, कंफर्टेबल और बोल्ड कलर्स से स्टेटमेंट पैंट्स डिजाइन की गई हैं। ल्योपर्ड प्रिंट, ब्रोकेड, सीक्वेंस वर्क के अलावा यह वाइड लेग पैंट होती है। प्लाजो के मुकाबले इसमें घेर कम होता है। ब्लैक ब्लेजर या ग्रे स्वेट शर्ट, प्लेन व्हाइट टी शर्ट या टाॅप के साथ इस पेंट को पेयर कर सकते हैं।

डे लुक

डे लुक के लिए स्टेटमेंट पैंट के साथ क्राॅप टाॅप पहना जा सकता है। इसके साथ मोबाइल स्लिंग बैग हाथ में लेकर आप विंटर की स्टाइलिश क्वीन बन सकती हैं। इसके साथ ब्रासलेट और टसैल कार्क इयरिंग पहन कर अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं

ऑफिस लुक

आॅफिस लुक के लिए स्टेटमेंट ट्राउजर के साथ व्हाइट स्नीकर पहनें। स्मॉल लुक की डिजाइन वाले इयरिंग्स इस लुक को आकर्षक दिखाएंगें।

पार्टी लुक के लिए

पार्टी लुक के लिए प्रिंटेड स्टेटमेंट ट्राउजर के साथ लॉन्ग स्लीव्स ऑफ़ शोल्डर ट्राय कर सकती हैं। साथ ही हाई हील और बैकपैक कम स्लिंग बैग कैरी करना ना भूलें।

एक्सेसरीज हो खास

प्रिटेंड पैंट्स के साथ प्लेन टॉप पहन रही हैं तो बीडेड नेकलेस पहनें। क्रॉप टॉप पहन रही हंथ तो हैंगिंग इयरिंग्स पहनें। स्लीवलेस के साथ ब्रेसलेट ट्राई करें। साथ में स्लिंग बैग या हैंडबैग ले सकती हैं। डे आउट पर जा रहीं हैं तो हैट लगाएं। हेवी एम्ब्रोडरी पैंट सूट के साथ क्लच लें। क्रॉप्ड पैंट्स के साथ स्ट्रेप फ्लैट्स पहनें।