मॉनसून सीजन में दिखना हैं स्टाइलिश और कूल, जरूर फॉलो करें ये स्टाइलिंग टिप्स

बारिश के मौसम में अलग ही रूमानियत होती है। चाहे ऑफिस हो या किसी करीबी के साथ कॉफी डेट पर जाना हो, हर मौके पर स्टाइलिश और कूल रहना बेहद जरुरी है। इस मौसम में स्टाइलिश दिखना आसान नहीं है। कब बारिश हो जाए, कब कड़ी धूप निकल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। बारिश हो गई तो कई बार हल्की ठंड हो जाती है, धूप हो गई तो उमस बढ़ जाती है यानी ड्रेसिंग के मामले में यह मौसम क्या करें क्या और क्या न करें वाली स्थिति डाल देता है। तो चलिए आज हम आपको मानसून के मौसम में खुद को स्टाइल करने के आईडियाज के बारे में बता रहे हैं−

पहनें ब्राइट कलर्स

फैशन एक्सपर्ट कहते हैं कि इन दिनों हमारा मूड काफी अच्छा होता है और ऐसे में पॉजिटिविटी कपड़ों से भी झलकनी चाहिए। इसलिए, बेहतर होगा कि आप अपने मानसून वार्डरोब में ब्राइट कलर्स को प्राथमिकता दें। ब्राइट कलर्स देखकर मन को काफी अच्छा लगता है और यह आपके लुक में चार−चांद लगाते हैं। इस मौसम में आप बेहद लाइट या डार्क कलर्स जैसे व्हाइट या ब्लैक की जगह येलो, पिंक, ग्रीन व ब्लू आदि को सलेक्ट करें।

रेन-प्रूफ बूट्स

इस मौसम में अगर आप अपनी मिड लेंथ ड्रेसेस के साथ रेन प्रूफ बूट्स पहनेंगी तो आपका लुक पूरी तरह से डिफरेंट हो जाएगा, साथ ही आपके पैर भी बारिश में भीगने से बचेंगे। अच्छी बात ये है कि ऐसे शूज बेहद कंफर्टेबल होते हैं और पानी से इनके खराब होने का डर भी नहीं रहता। ऐसे जूते आपको कई अट्रैक्टिव कलर्स में मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी ड्रेसेस के साथ मिक्स और मैच करके पहन सकती हैं। इस तरह के शूज आपके कैजुअल और ऑफिस लुक दोनों पर फबेंगे और आपकी पर्सनेलिटी को भी इंप्रेसिव बनाएंगे।

स्टाइलिश रेनकोट

बरसात के मौसम में बेहद जरुरी है आपके पास छाता और रेनकोट हो। आप चाहें तो स्टाइलिश रेनकोच या ट्रेंचकोट पहन सकती हैं जिससे लोगों की नजर आप पर ही टिकी रह जाएगी। इसके साथ आप वाइब्रेंट कलर्स के गम बूट्स भी आपको स्टाइलिश लुक देंगे।

कंफर्टेबल कॉटन

बारिश में सिंथेटिक कपड़े पहनने पर उमस होने की स्थिति में शरीर में खुजली और बेचैनी महसूस हो सकती है। इससे बचने के लिए कॉटन यानि सूती कपड़े बेहतर रहते हैं क्योंकि ये कपड़े पसीना सोख लेते हैं और शरीर को ठंडा बनाए रखते हैं। कॉटन के कपड़े पहनने पर अगर आप बारिश में थोड़ा-बहुत भीग भी जाएं, तो गीलेपन से आपको बहुत ज्यादा परेशानी महसूस नहीं होगी। लेकिन कॉटन के कपड़े ज्यादा भीगने पर जल्दी नहीं सूखते, यह भी ध्यान में रखें।

स्किन टाइट कपड़ों से बचें

इस मौसम में स्किन पर पूरी तरह से टाइट होने वाले कपड़े पहनना सही नहीं रहता, क्योंकि उमस के कारण आपको खुजली और बेचैनी महसूस हो सकती है। ऐसे कपड़ों में अगर आप भीग जाएं तो आपको ठंड भी लग सकती है और स्किन पर इरिटेशन फील हो सकती है। ऐसे कपड़े पहनें जो आरामदायक हों और जिनमें आपकी स्किन ब्रीद कर सके। इसका एक फायदा यह भी है कि अगर आप बारिश में थोड़ी भीग गईं तो ये कपड़े कंफर्टेबल होने की वजह से बहुत ट्रांसपेरेंट नहीं लगेंगे।

नाइलॉन ट्रैंसपैरंट बैग

बारिश में अपने सामान को सुरक्षित रखने के साथ ही स्टाइल भी फ्लॉन्ट करना है तो मॉनसून में नाइलॉन के ट्रैंसपैरंट यानी पारदर्शी बैग का इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ आपका सामान सुरक्षित रहेगा बल्कि यह आपका स्टाइल भी किसी से कम नहीं होगा।

ऐक्सेसरीज

बारिश में या बारिश के बाद भी चलना काफी पीड़ादायक हो सकता है। आप लोगों के सामने बेढंगे तरीके से फिसलना नहीं चाहेंगे। बारिश के दौरान चाहे फॉर्मल हो या समारोह, सही फुटवियर आपके लुक को कम्पलीट बनाते हैं। गीले इलाकों में जरूरी ग्रिप के लिए उपयुक्त सोल वाले जूते चुनें। अगर यह वेदर-रेसिस्टेंट मैटीरियल से बना हो तो उससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।