मानसून के दिनों में महिलाऐं बनें स्टाइलिश और ट्रेंडी, फैशन में बदलाव लाकर

मानसून का समय मौसम को खुशनुमा बनाता है और चेहरों पर खुशी लेकर आता हैं। लेकिन महिलाओं के चहरे से यह ख़ुशी तब गायब हो जाती है जब महिलाओं को समझ नहीं आ रहा होता है कि वे मौसम के अनुरूप अपने पहनावे और स्टाइल में क्या बदलाव लाए कि वे फैशनेबल दिख सकें। फैशन की गलत समझ के कारण कई बार महिलाऐं ऐसे स्टाइल भी चुन लेती हैं जो न तो कंफर्टेबल होते हैं और न ही उन पर सूट करते हैं। इसलिए मानसून के इस मौसम में महिलाऐं कैसे स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखे आइये हम बताते हैं।

* फैब्रिक

फैशन एक्सपर्ट के मुताबिक, इस सीज़न ब्राइट और बोल्ड कलर ट्राई करें। नियॉन, शिफॉन, जॉर्जेट, लाइट कॉटन, नायलॉन फैब्रिक्स स्टाइलिश दिखते हैं। इस तरह के फैब्रिक्स जल्दी सूख जाते हैं। ध्यान रखें, मानसून सीज़न में मोटे कॉटन या खादी का चुनाव न करें।

* मेकअप

इस सीज़न में लाइट या नैचुरल मेकअप ही करें। होंठों पर ब्राइट शेड्स की लिपस्टिक ट्राई करें। आंखों में ब्राइट कलर व कलर्ड आईलाइनर आपको ग्लैमरस दिखाएगा। ध्यान रखें कि जिन भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, वे सभी वॉटरप्रूफ रेंज के ही होने ज़रूरी हैं।

* फुटवियर

मानसून में हाई हील्स की सैंडल्स व चप्पल अवॉइड करें। इसकी जगह फंकी फ्लिप फ्लॉप या स्टाइलिश रेनी शूज़, शाइनी गमबूट्स या जेली फ्लैट्स पहनें।

* आउटफिट्स

कैपरी, स्कर्ट्स, शॉर्ट्स, मिडी, रैपअराउंड, वन पीस, लूज़ वन पीस शर्ट को वॉर्डरोब में शामिल करें। मानसून में बोल्ड प्रिंट, एनिमल और फ्लोरल प्रिंट जंचेंगे। ये आपको ट्रेंडी लुक देंगे।

* हेयर स्टाइल

फिशटेल, साइडबैंड, फ्रिंजबैंड स्टाइल चोटी बनाएं। इस सीज़न शॉर्ट हेयर कट भी लिया जा सकता है। यह बहुत आकर्षक नज़र आता है।

* ट्रेंडी एक्सेसरीज़

इस खुशगवार मौसम में बोरिंग काले छाते और रेनकोट की जगह कलरफुल, पोल्का डॉट्स, ग्राफिक या ट्रांस्पेरेंट छाते व रेन कोट को वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं। बाज़ार में रेन पोंचो भी मौज़ूद हैं, जो आपको आकर्षक दिखाएंगे। इस दौरान वॉटरप्रूफ हैंडबैग का इस्तेमाल करें। इसमें नायलॉन और प्लास्टिक टोट बैग में ही सामान रखें क्योंकि ये जल्दी सूख जाते हैं। कम सामान है तो ट्रांस्पेरेंट हैंडबैग आपको स्टाइलिश दिखाने में मदद करेगा।