दीवाली आ रही हैं, और इस दीवाली आप अपनी आंखों पर लगे चश्मे से भी आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं। अगर आप थोड़ी सूझबूझ के साथ अपने लिए चश्मा लेंगे तो न सिर्फ आपको कंफर्ट पूरा मिलेगा बल्कि आप और भी अधिक स्टाइलिश और स्मार्ट लगेंगे। कपड़े और स्टाइलिश फुटवियर ही नहीं, चश्मा भी आपको ट्रेंडी और कूल लुक देते है। इनकी खास बात होती है कि ये फैशन के साथ-साथ आपकी आंखों का भी ख्याल रखते हैं। ऐसे में आपको सावधानी और चेहरे के माकूल चश्मा खरीदने चाहिए। आप इन सुझावों पर गौर करें, आपका चश्मा आपके लुक्स को और भी बेहतर बना देगा।
# जिन लोगों का चेहरे का आकार राउंड है वो रेक्टैंगल फ्रेम के सनग्लासेज ट्राई कर सकते है। रेक्टैंगल फ्रेम के चश्मे चेहरे को लंबा लुक देते है।
# अगर आपका रंग सांवला है तो भूल कर भी चमकदार या सिल्वर कलर के फ्रेम वाले चश्में ना पहनें। भूरे और काले रंग के चश्मे चुनें ये आपको स्टाइलिश लुक देंगे।
# तिकोनाकार चेहरे पर ऐसे चश्मे फबते हैं जिनका निचला हिस्सा चौड़ा हो। ऐसे चेहरे पर रिमलेस चश्मे भी अच्छे लगेंगे।
# अगर आपका चेहरा रेक्टैंगल आकार का है तो एविएटर व राउंड फ्रेम आप पर फबेगा। ये आपके लंबे चेहरे को थोड़ा सा छोटा दिखाता है।
# आयताकार चेहरे पर थोड़े वर्क, डिजाइन और कंट्रास्ट वाले चश्मे अच्छे लगेंगे। कोशिश करें कि चश्मे का ब्रिज अधिक लंबा न हो।
# स्कॉयर चेहरे वाले लोगों पर राउंड व ओवल फ्रेम के सनग्लालेज अच्छे लगते है। ये आपके चेहरे के चौड़ेपन को दबा देता है।
# ओवल शेप के लिए फ्रेम चुनते वक्त ध्यान रखें की चश्मे का फ्रेम बहुत पतला भी न हो और बहुत मोटा भी नहीं। इस आकार के चेहरे वाले लोगों पर अधिकतर हर तरह के चश्मे सूट करते हैं।
# जिन लोगों के चेहरे का आकार हार्ट की तरह हो उन्हें 'कैट आई शेप' फ्रेम के चश्मे लगाने चाहिए।